हाइलाइट्स
- नोकिया जी20 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है
- फोन में 5050mAh की बैटरी दी गई है
- हैंडसेट में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है
किसी जमाने में बाजार की सबसे बड़ी हैंडसेट कंपनी रही नोकिया लगातार बाजार में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। HMD Global के मालिकाना हक वाली नोकिया पर लोगों का भरोसा अभी बना हुआ है। हाल ही में नोकिया ने भारत में अपनी नई G-सीरीज से पर्दा उठाया है। Nokia G20 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और इसे 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। यह वह सेगमेंट है जहां सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स लॉन्च होते हैं और कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर रहती है। हमने नोकिया के इस फोन को कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइये जानते हैं नोकिया जी20 स्मार्टफोन में क्या कुछ खास है और करते हैं इसका रिव्यू।
डिस्प्ले और डिजाइन
नोकिया जी20 के डिजाइन की बात करें तो यह सॉलिड और कॉम्पैक्ट है। फोन का रियर पॉलिकार्बोनेट का बना है और इस पर एक टेक्स्चर है। रियर पर आसान ग्रिप के लिए वर्टिकल लाइन्स दी गई हैं। खास बात है कि फोन हाथ से फिसलता नहीं है और ना ही इस पर उंगलियों के निशान पड़ते हैं। फोन के रियर पर ऊपर की तरफ बीच में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल के नीचे एलईडी फ्लैश स्थित है। रियर पर बीच में नोकिया की ब्रैंडिंग देखी जा सकती है। वहीं आगे की तरफ स्क्रीन के ऊपर बीच में छोटी सी नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा स्थित है। फ्रंट में निचले हिस्से पर भी नोकिया की ब्रैंडिंग है।

नोकिया जी20 को इस्तेमाल करते समय यह हाथों में वजनी महसूस होता है। 6.5 इंच स्क्रीन के साथ यह एक बड़ा हैंडसेट है और एक हाथ से फोन को इस्तेमाल करना सुविधाजनक नहीं होता है। फोन में दी गई बड़ी बैटरी शायद इसके भारी होने का एक बड़ा कारण है। फोन में दांये किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन हैं जबकि बांये किनारे पर सिम ट्रे और गूगल असिस्टेंट बटन मिलते हैं। इन बटन को इस्तेमाल करना आसान रहता है और हमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। हैंडसेट के निचले किनारे पर माइक्रोफोन, स्पीकर ग्रिल और टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। वहीं ऊपरी किनारे पर भी एक माइक्रोफोन और ऑडियो जैक पोर्ट मिलते हैं।

बात करें डिस्प्ले की तो नोकिया जी20 में 6.52 इंच एलसीडी डिस्प्ले है जो 2.5D ग्लास के साथ आती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1600X720 पिक्सल है। यानी दूसरे नोकिया फोन्स नोकिया 5.3, 3.4 की तरह इस हैंडसेट में भी एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। जबकि बाजार में आपको इस कीमत में दूसरी कंपनियों के हैंडसेट में फुलएचडी+ डिस्प्ले मिल जाएगी। अगर नोकिया के इस फोन में भी यह फीचर रहता तो निश्चित तौर पर फोन के लिए यह प्लस पॉइन्ट होता।
फोन में दी गई डिस्प्ले विविड है और कलर अच्छे दिखते हैं और इनडोर में स्क्रीन को पढ़ पाने और इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। हालांकि, सीधे सूरज की रोशनी में नोकिया जी20 को इस्तेमाल करना बहुत अच्छा अनुभव नहीं रहा। हालांकि, फोन में मल्टीमीडिया जैसे मूवी देखना, गेम खेलना अच्छा रहता है।
नोकिया ने बॉक्स में फोन के साथ एक टीपीयू ट्रांसपेरेंट कवर दिया है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्टर पहले से इंस्टॉल आता है।
बैटरी
नोकिया जी20 में कंपनी ने 5050mAh की बैटरी दी है। सामान्य इस्तेमाल और यूट्यूब चलाने के साथ बैटरी आराम से एक दिन तक चल जाएगी। लेकिन मूवी देखने और स्ट्रीमिंग व गेमिंग जैसे हैवी काम करेंगे तो आपको एक दिन में ही फोन को दोबारा चार्जिंग पर लगाना पड़ सकता है। हैंडसेट के साथ 10वाट चार्जर मिलता है। जो फोन को चार्ज करने में करीब 3 घंटे तक लगा देता है।

कैमरा परफॉर्मेंस
नोकिया जी20 को 15 हजार से कम कीमत में कई दूसरे फोन्स से तगड़ी टक्कर मिल रही है। लेकिन अगर आप बढ़िया कैमरे वाला फोन चाहते हैं और आपका बजट 15 हजार से कम है तो नोकिया जी20 पसंद आ सकता है। अगर आपकी कैमरा स्किल्स अच्छी हैं और आप सही सेंसर का चुनाव करते हैं तो नोकिया जी20 आपको सरप्राइज कर सकता है। नोकिया जी20 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है।


फोन के प्राइमरी कैमरे से दिन की रोशनी में बढ़िया तस्वीरें आती हैं। और इस रेंज में आने वाले दूसरे फोन्स पीछे रह जाते हैं। 5 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर से ली जाने वाली तस्वीरों की क्वॉलिटी भी बढ़िया रहती है लेकिन डीटेलिंग की कमी रहती है। रोजमर्रा की जिंदगी में यानी सामान्य विडियो की क्वॉलिटी भी बढ़िया रहती है लेकिन आप सिर्फ 30fps पर 1080 पिक्सल तक ही विडियो शूट कर सकते हैं।

फोन के 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से ली जाने वाली तस्वीरों की क्वॉलिटी भी ठीक है। हालांकि, कम रोशनी में क्वॉलिटी थोड़ी खराब हो जाती है।
कुल मिलाकर कहें तो नोकिया जी20 के कैमरा परफॉर्मेंस इसकी कीमत के लिहाज से बढ़िया है। लेकिन स्लो प्रोसेसर के चलते कई बार कैमरा बटन एक बार में काम नहीं करता।

ओवरऑल परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
नोकिया के स्मार्टफोन्स की सबसे बजडी खासियत है इनमें मिलने वाला ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम, जिसके चलते क्लीन, स्टॉक ऐंड्रॉयड इंटरफेस मिलता है। इसके साथ गारंटीड अपडेट्स का वादा भी रहता है। नोकियी जी20 भी ऐंड्रॉयड 11 स्टॉक वर्जन के साथ आता है। कंपनी ने दो साल तक ऐंड्रॉयड और तीन साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा किया है।
बात करें ऐंड्रॉयड 11 वाले नोकिया जी20 की तो इसका इंटरफेस इस्तेमाल करने में आसान है। गूगल ऐप्स सूट के अलावा फोन में Nokia My Phone, एफएम रेडियो, ऐमजॉन और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स इंस्टॉल आते हैं। जो यूजर्स क्लीन इंटरफेस वाला फोन चाहते हैं उन्हें नोकिया जी20 लुभाएगा।
बात करें ओवरऑल परफॉर्मेंस की तो इसमें बजट मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। मार्केट में इस कीमत वाले दूसरे फोन्स को देखें तो नोकिया जी20 यहां पिछड़ जाता है।

फोन में गूगल असिस्टेंट बटन मिलता है जो प्रेस करने पर ऐक्टिव हो जाता है। फोन में ऐप्स तेजी से लोड होते हैं और स्क्रॉलिंग में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। ऐप्स के बीच तेजी से स्विच करना और ब्राउजिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा रहता है। बात करें खामी की तो जी20 गूगल डिस्कवर जैसे ऐप में नेक्स्ट स्टोरी लोड करने में कुछ समय लेता है। इसी तरह यूट्यूब विडियो में भी धीरे लोडिंग होती है। ऐसा फोन में दिए पुराने वाई-फाई स्टैंडर्ड के चलते होता है।
फोन में सामान्य गेम आसानी से चल जाते हैं जबकि कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे हैवी ग्राफिक्स गेम एक्सपीरियंस बढ़िया नहीं रहता और कई बार फ्रेम ब्रेक होता है।
खरीदें या ना
नोकिया जी20 में आपको कुछ खामियां और कुछ खूबियां मिलेंगी। सबसे पहले बात खासियत की। इस फोन में 5050mAh बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलती है। इसके अलावा फोन की कीमत इसमें दिए गए फीचर्स काफी अच्छे हैं और 12,999 रुपये के साथ यह एक बढ़िया पैकेज है। एचएमडी ग्लोबल ने फोन में 2024 तक सिक्यॉरिटी अपेडट और दो साल तक ऐंड्रॉयड अपडेट देने का वादा किया है। एक बजट फोन के लिहाज से ये हैंडसेट की सबसे अच्छी बात है।

अब बात करें खामी की तो अगर आपको हैवी ग्राफिक्स गेम खेलने का शौक है तो मीडियाटेक प्रोसेसर निराश करेगा। आजकल अधिकतर दूसरे स्मार्टफोन्स जो इस बजट में आते हैं, फुलएचडी+ डिस्प्ले ऑफर करते हैं। लेकिन जी20 में एचडी+ डिस्प्ले ही मिलती है। इसके अलावा फोन वाटर या डस्ट रेजिस्टेंस नहीं है और ना ही इसमें गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
कुल मिलाकर कहें तो बढ़िया कैमरा क्वॉलिटी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ड्यूल सिम, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, गूगल असिस्टेंट बटन और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आने वाला नोकिया जी20 स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम में एक बढ़िया विकल्प है और इसे खरीदने के बारे में सोचा जा सकता है।