Publish Date: | Fri, 01 Oct 2021 06:40 AM (IST)
MP Sports News:भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। खंडवा ओर देवास के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर सीनियर एवं जूनियर रग्बी स्टेट चैंपियनशिप के सीनियर वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। जूनियर बालक में शाजापुर और देवास तथा जूनियर बालिका में बैतूल व शाजापुर की टीमें व सीनियर बालिका में देवास और रायसेन फाइनल में पहुंच गई हैं। राजधानी के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, रायसेन रोड के मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में जोरदार मुकाबले खेले जा रहे है।
सीनियर पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में खंडवा ने खंडवा ने रायसेन को 7-0 से और देवास ने भोपाल को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। सीनियर बालिका में देवास ने बैतूल को 8-1 से और रायसेन ने रतलाम को 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर बालक में शाजापुर ने इंदौर को 3-0 से और देवास ने मंदसौर को 18-8 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। जूनियर बालिका में बैतूल ने देवास को 16-12 से और शाजापुर ने रायसेन को 6-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की।
आयोजन सचिव एलएनसीटी पंकज जैन ने बताया कि चैंपियनशिप में रायसेन, शाजापुर, बैतूल, सीहोर, रतलाम, देवास, इंदौर, खंडवा, मंदसौर और भोपाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन जिलों के 250 बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण शुक्रवार को किया जाएगा।
Posted By: Lalit Katariya

