MP Sports News Host Madhya Pradesh finished second Maharashtra became the champion

Publish Date: | Wed, 29 Sep 2021 08:14 AM (IST)

MP Sports News: भोपाल ( नवदुनिया प्रतिनिधि )। महाराष्ट्र के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां खेली गई। तीसरी नेशनल सिलिंग शॉट स्पोट्र्स चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। वहीं, मेजबान मध्यप्रदेश दूसरे और छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहा।

लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के मैदान पर खेली गई चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के खिलाडिय़ों ने पांच स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते। वहीं मेजबान मध्‍य प्रदेश ने चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित कुल आठ पदक अपने नाम किए। तीसरे स्थान पर रहे छत्तीसगढ़ ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक अपनी झोली में डाले। कनार्टक, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के खिलाडिय़ों ने भी पदक जीते। बेस्ट शूटर का अवार्ड मप्र की वैदेही नागर को और पुरुष वर्ग में कर्नाटक के पिल्ला कृष्णा को दिया गया। आयोजन सचिव पंकज जैन ने बताया कि समापन अवसर पर सचिव महाराष्ट्र विकास, हरियाणा सचिव गीतेंद्र शर्मा, छत्तीसगढ़ सचिव मृत्युंजय शर्मा, उत्‍तर प्रदेश सचिव मोहम्मद उमर, कर्नाटक सचिव डॉ. सतीश, विनोद कुमार राजस्थान को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। एलएनसीटी की ओर से खिलाडिय़ों के लिए लकी ड्रॉ निकाले गए। चैंपियनशिप में कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश के लगभग 110 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रामकृष्ण केवट जीएसई भोपाल, समाजसेवी अर्जुन मालवीय, मंडल अध्यक्ष राजेश पाल, लता शर्मा महासचिव भारतीय सिलिंग शॉट, मध्‍य प्रदेश के सचिव सत्येंद्र सिंह सिवाच के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

Posted By: Lalit Katariya

NaiDunia Local
NaiDunia Local