मोटो जी10 पावर के डिजाइन की बात करें तो फोन के फ्रंट साइड में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है जिसमें कंपनी ने अपने सेल्फी कैमरा सेंसर को जगह दी है। सेल्फी कैमरा के ठीक ऊपर लाउडस्पीकर स्थित है तो वहीं डिस्प्ले के साइड और ऊपर में तो पतले बेजल हैं लेकिन फोन का चिन थोड़ा मोटा है।
निचले हिस्से की बात करें तो यहां पर आपको चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और प्राइमरी माइक्रोफोन दिखेगा तो वहीं फोन के ऊपरी हिस्से में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक को जगह मिली है। फोन के दाहिनी तरफ पावर बटन, वॉल्यूम बटन और Google Assistant बटन दिए गए हैं तो वहीं बायी तरफ सिम कार्ड ट्रे है।
हमारे पास फोन का ऑरोरा ग्रे कलर वेरिएंट जो दिखने में अच्छा लगता है और इसके रियर पैनल पर वैव पैटर्न डिजाइन है। बैक पैनल की बात करें तो यहां पर आपको बायीं तरफ कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरा सेंसर मिलेंगे।

बढ़िया डिजाइन के साथ आता है ये बजट फोन
इतना ही नहीं, सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल के पास फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जिसपर आपको मोटो कंपनी का लोगो दिखाई देगा। फोन को हाथ में पकड़ते वक्त यह भारी लगता है क्योंकि इस डिवाइस का वजन (220 ग्राम) है। फोन बेशक प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है लेकिन हाथ में फोन पकड़ने पर बढ़िया फील देता है और हाथ में फोन की ग्रिप अच्छी रहती है।
डिस्प्ले
Moto G10 Power स्मार्टफोन में 6.5 इंच की मैक्स विजन एचडी+ डिस्प्ले है और फोन 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वीडियो देखना, बिंज वॉचिंग करना या फिर गेमिंग करना आपको इस फोन के साथ बढ़िया अनुभव मिलेगा।
फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इनडोर में तो हमें स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन सूरज या फिर कह लीजिए दिन की रोशनी में यदि ब्राइटनेस 50 प्रतिशत भी रहती है तो पढ़ने में दिक्कत होती है, ऐसे में यदि ब्राइटनेस को 100 पर सेट किया जाए तो सही से पढ़ा जा सकता है।
परफॉर्मेंस
Moto G10 Power स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव तो है लेकिन इन दिनों 10 हजार रुपये से कम में मार्केट में आपको कई ऐसे स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे जिनमें 128 जीबी स्टोरेज है। ऐसे में यदि ये Budget Smartphone भी 128 जीबी स्टोरेज से लैस होता तो क्या ही बात होती।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए कंपनी ने फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो कि एंट्री-लेवल चिपसेट है तो फोन को एक सप्ताह से ज्यादा समय तक इस्तेमाल के दौरान हमने पाया कि फोन की परफॉर्मेंस औसत है। फोन के बीच मल्टीटास्किंग के दौरान हमें कोई दिक्कत तो नहीं आई है लेकिन फोन की स्पीड कभी-कभी धीमी लगी।
जब बात हो रही है फोन के परफॉर्मेंस की तो आप जानना चाहेंगे कि फोन के साथ गेमिंग अनुभव कैसा है, हमने फोन में Garena Free Fire को एक घंटे से भी ज्यादा समय तक खेलकर देखा, बता दें कि हमने खेलने से पहले गेम के सेटिंग्स में कुछ बदलाव किए थे जैसे कि ग्राफिक्स को अल्ट्रा पर, रिजॉल्यूशन को हाई पर और FPS यानी फ्रेम प्रति सेकेंड को हाई पर सेट करके खेला और पाया कि फोन का रियर पैनल हल्का गर्म हो जाता है।
जैसे कि हम जानते हैं कि यह एक बजट फोन है और अल्ट्रा ग्राफिक्स पर गेमिंग के दौरान फोन का हल्क गर्म होना समझ आता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन के साथ आपको स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव मिलेगा। फोन में मोटो ऐप है और इस एप में काम के कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि मोटोरोला जेस्चर आदि।
फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर जो फोन को तेजी से अनलॉक कर देता है। वहीं फोन में ग्राहकों को फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा, लाइटिंग यदि ठीक हो तो फोन तेजी से अनलॉक हो जाता है लेकिन कम रोशनी में आपको निराशा हाथ लगेगी क्योंकि फोन ब्राइटनेस को एडजस्ट कर फेस अनलॉक करने में मदद नहीं करता है।
Motorola ने अपने इस बजट फोन में थिंकशील्ड फीचर का इस्तेमाल किया है, इस फीचर को लेकर कंपनी का कहना है कि यह डेटा को मैलवेयर, फिशिंग और अन्य खतरों से सेफ रखता है।
कैमरा परफॉर्मेंस
मोटो जी30 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दिन की रोशनी में फोन के कैमरे से ली जाने वाली तस्वीरें ठीक आती हैं, लेकिन कई बार कैमरा फोकस खो देता है। मैक्रो शॉट लेने के दौरान आपको फोन को स्टेबल रखना पड़ेगा अगर जरा भी फोन हिलाया तो तस्वीर ब्लर हो जाएगी।
रात की रोशनी में क्वालिटी खरीब होती है लेकिन नाइट विज़न मोड यहां अपना काम करता है और आपको बढ़िया रिजल्ट देखने को मिलेंगे। हैंडसेट में पैनोरमा, लाइव फिल्टर, पोर्ट्रेट और प्रो मोड मिलते हैं। वहीं हमें कटआउट मोड भी काफी मजेदार लगा।

दिन की रोशनी में कैप्चर फोटो
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं, दिन की रोशनी में आउटडोर शूट करते वक्त फोन सही से तस्वीरें कैप्चर कर लेता है। फोन दिन में तो बढ़िया से तस्वीरें कैप्चर करता है जिन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं लेकिन रात में आउटडोर शूट करते हैं और यदि लाइट पूरी है तो फोन ठीक-ठाक तस्वीरें कैप्चर कर लेता है लेकिन जूम करने पर पिक्सल फटते हुए नजर आते हैं।

नाइट विजन के साथ कैप्चर फोटो
फोन का रियर कैमरा 8x जूम सपोर्ट करता है और जूम फीचर इस्तेमाल करने पर डीटेल सही से कैप्चर हुई। वहीं, अंधेरे में शूट करने पर फोन के कैमरा ऐप में दिए नाइट विजन को ऑन करने के बाद तस्वीर में ब्राइटनेस जरूर बढ़ जाती है लेकिन तस्वीरें कुछ खास नहीं आईं और डिटेल की कमी देखने को मिलेगी।

8x जूम के साथ कैप्चर तस्वीर
फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। सेल्फी कैमरा से ली गई तस्वीरों की बात करें तो दिन की रोशनी में तो तस्वीरें सही आती हैं और डिटेल की कमी नहीं लगती लेकिन जब कम रोशनी या रात में सेल्फी लेते हैं तो क्वालिटी आपको थोड़ी निराश जरूरी करेगी।
2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिन में बढ़िया तस्वीरें आती हैं और कलर्स और डिटेल्स भी सही से कैप्चर हुए। वहीं, फोन में दिए 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस से फोटो खींचने पर डीटेल की कमी नहीं लगी और तस्वीरें ठीक-ठाक आईं।

दिन की रोशनी में मैक्रो कैमरा सें कैप्चर तस्वीर
वीडियो की बात करें तो वीडियो शूट करते वक्त 30fps पर तो स्टैबलाइजेशन सपोर्ट मिलता है लेकिन अगर आप 60fps पर शूट करते हैं तो स्टैबलाइजेशन सपोर्ट आपको इस फोन में नहीं मिलेगा, इसका मतलब आपको फोन से रिजल्ट अच्छे चाहिए तो फोन को स्टेबल रखना होगा।
फोन में हैं कई कैमरा मोड्स: फोन का कैमरा ऐप इस्तेमाल करने में काफी आसान है और ग्राहकों को इसमें कई कैमरा मोड्स दिखाई देंगे जैसे कि पोर्ट्रेट, सिनेमाग्राफ, टाइम लैप्स, स्लो मोशन आदि। ये सभी कैमरा मोड्स आपको कैमरा ऐप ओपन करने के बाद नीचे तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करने के बाद दिखाई देंगे।
बैटरी लाइफ
फोन में जान फूंकने के लिए कंपनी ने 6000 mAh की बैटरी दी है जो 0 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लेती है। रिटेल बॉक्स में कंपनी ने 20 वॉट का चार्जर दिया है, हमें रिव्यू के दौरान फोन की बैटरी लाइफ तो शानदार लगी लेकिन एक बात जिसमें हमें निराश किया वो है फोन की चार्जिंग स्पीड जो काफी धीमी है और फोन का चार्जर भी गर्म हो जाता है।
फुल चार्ज होने पर बैटरी एक दिन से ज्यादा समय तक साथ आपका साथ देती है लेकिन यह आपके यूसेज पर भी निर्भर करता है। हमने नेविगेशन, कैमरा, म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया ऐप्स आदि का इस्तेमाल किया था।
हमारा फैसला
फोन के साथ हमने काफी समय बिताया है और रिव्यू के दौरान हमें फोन की परफॉर्मेंस ठीक-ठाक यानी औसत लगी। वहीं, डिस्प्ले पर कलर्स अच्छे से दिखाई देते हैं लेकिन आउटडोर में डिस्प्ले की ब्राइटनेस निराश करती है।
कैमरा दिन की रोशनी में तो बढ़िया रिजल्ट देता है लेकिन रात में फोटो की क्वालिटी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है और कीमत के लिहाज से देखा जाए तो 10 हजार रुपये से कम बजट में यह फोन दमदार बैटरी लाइफ के साथ आता है।