Publish Date: | Wed, 29 Sep 2021 11:53 PM (IST)
मुरैना(नईदुनिया प्रतिनिधि)। युवा कांग्रेस में प्रवक्ता चयन के लिए भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल का बुधवार को मुरैना में आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी आर्यन शर्मा, जिले के प्रभारी एवं प्रदेश सचिव कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष रवि उपाध्याय मौजूद रहे। प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस विक्रांत भूरिया, कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय के निर्देशानुसार जिले भर में एक बूथ पांच यूथ पर संपूर्ण जिले की समस्त विधानसभाओं में बूथ पर युवक कांग्रेस का कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेगा। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एवं कार्यक्रम के जिले के प्रभारी आर्यन शर्मा ने बताया यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक भाषण प्रतियोगिता है। जिसके माध्यम से हम भविष्य के वक्ताओं की खोज करने का काम कर रहे है।
2020 में भी यंग इंडिया के बोल के माध्यम से पूरे देश से प्रतिभागी चुनकर आए थे। जिन्हें अलग-अलग स्तर पर पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी और उन्हीं में से कुछ लोग आज राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर भी है। यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से हम जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता साथियों का चयन करेंगे। प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी। जिसकी आखिरी तारीख एक अक्टूबर है। दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को आमंत्रित कर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और इसमें जीतने वाले प्रथम पांच लोगों को जिला प्रवक्ता तत्काल नियुक्त किया जाएगा। दूसरे चरण में अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों की प्रदेश स्तर पर फिर से भाषण प्रतियोगिता होगी और उसमें प्रथम पांच प्रतिभागियों को प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया जाएगा। पूरे देश के हर प्रदेश से चयनित होने वाले 5-5 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 14 नवंबर को नई दिल्ली में हिस्सा लेंगे। जिसमे जीतने वाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। शर्मा ने कहा राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के द्वारा एक पूरा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम लांच किया गया है। यह प्रदेश के युवाओं हेतु प्रवक्ता बनने का एक स्वर्णिम अवसर है।
Posted By: Nai Dunia News Network

