mobile theft news: an auto rikshaw sent a thief behind bars at mumbai – Mumbai Mobile Theft: ऑटोरिक्शा ने मोबाइल चोर को पहुंचाया हवालात, Watch Video

दिंडोशी इलाके में पिछले सप्ताह हुई लाखों के मोबाइल चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए मुंबई पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चौकाने वाली बात यह है कि इस वारदात के मास्टरमाइंड ने चोरी को अंजाम देने के बाद अपनी पहचान छुपाने और पुलिस से चकमा देने के लिए बाकायदा अपनी दाढ़ी को क्लीन शेव करा दिया था। लेकिन चोरी के इस्तेमाल किए गए ऑटोरिक्शा ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर की सुबह सतीश कुमार नामक शख्स ने जानकारी दी कि गोकुलधाम इलाके में स्थित उसकी दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी हो गए हैं। इस जानकारी के मिलने के बाद जांच शुरू की तो पाया कि चोर दुकान में लगे सीसीटिवी डीवीआर भी उठा ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर लगे 50-60 कैमरों को खंगाला तो उसमें एक ऑटोरिक्शा और बुलेट साथ-साथ जाते कई जगहों पर नजर आए।

ऑटो का नंबर आधा ही नजर आ रहा था लेकिन शक के आधार पर जब उस ऑटोरिक्शा के मालिक का पता चला तो पूरी वारदात का पर्दाफाश हो गया। ऑटोरिक्शा मालिक से मिली जानकारी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुख्य आरोपी महेंद्र कुमार तक पहुँच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर बाकी के 3 आरोपियों मयूर खैरे, रमेश पोरवाल और सोनू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास 167 मोबाइल,जिसकी कीमत 35 लाख के करीब है,उसे भी बरामद कर लिया गया है।