Mobile Chor Mahila: शोरूम में मोबाइल खरीदने गई महिला, पर आंखों के सामने ही चुरा लिया | देखिए ये Video – Mobile chor mahila ka video female thief viral video viral video google trends today omg video female thief caught on cctv camera stealing smart phone

Mobile Chor Mahila Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में चोरी, लूट और ठगी से जुड़े वीडियो खूब देखे जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं. इन दिनों मोबाइल के शोरूम में चोरी से जुड़ा एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ग्राहक बनकर दो लड़कियों के साथ शोरूम में दाखिल होती है. अंदर घुसते ही तीनों ठीक सामने वाले काउंटर पर पहुंचे हैं और शख्स से मोबाइल दिखाने के लिए कहते हैं.Also Read – बर्थडे प्लान पर पति से लड़ने वाली हरप्रीत का नया Video Viral, आखिर मिला ये खास सरप्राइज | लोग बोले- पूरे देश को टेंशन थी इसकी

आप देख सकते हैं कि शोरूम में और भी लोग मोबाइल खरीद रहे हैं, मगर तीनों बेखौफ अपने काम को अंजाम देने में जुटी हैं. महिला मोबाइल दिखा रहे शख्स से एक एक कर कई मोबाइल मंगा लेती है. काउंटर पर 6 स्मार्ट मोबाइल देखे जा सकते हैं. महिला ने तभी अपने काम को अंजाम देने का प्लान बनाया. उसने दो मोबाइल एक-दूसरे के सामने सीधे खड़े कर रख दिये, ताकि पीछे वाली डिवाइस नजर ना आए. इसके बाद वो शख्स से एक और मोबाइल दिखाने के लिए कहते हैं और वो जैसे ही पीछे देखता है, महिला ने पलक झपकते हुए मोबाइल चुरा लिया. पूरी घटना शोरूम में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. Also Read – Dance Ka Video: 3 साल की बच्ची ने पार्क में किया हाहाकारी डांस, स्टेप्स देखकर ही हिल जाएंगे | Viral हो रहा ये Video

यहां देखें वीडियो- Also Read – Viral News: जिस सासाराम रेलवे स्टेशन की तस्वीर हुई वायरल, वहां अब पढ़ने नहीं आते छात्र | जानिए क्या है पूरा मामला

View this post on Instagram

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के साथ आईं दोनों लड़कियां भी उसके आसपास खड़ी हैं और इस तरह का एंगल बनाती है कि कि चोरी करते हुए उसे कोई देख ना सके. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. चोरी का हैरान कर देने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर bhutnikememes के नाम के यूजर ने भी शेयर किया है.