Mi 11x Review Price In India Camera Sample Specification And More – Mi 11x Review: पावरफुल प्रोसेसर वाला एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन !

सार

Mi 11X के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है। 

ख़बर सुनें

Xiaomi ने पिछले महीने भारत में एमआई 11 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro शामिल हैं। तीनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। बता दें कि Mi 11X और Mi 11X Pro इसी साल फरवरी में चीन में लॉन्च हुए Redmi K40 और Redmi K40 Pro+ का अपग्रेडेड वर्जन है। Mi 11X एक मिडरेंज 5जी स्मार्टफोन है जिसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है और इसका मुकाबला भारत में OnePlus Nord और Realme X7 Pro 5G जैसे स्मार्टफोन से है। Mi 11X के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है। Mi 11X को सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रोस्टी व्हाइट में खरीदा जा सकता है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है शाओमी की एमआई 11 सीरीज का यह नया फोन?

Mi 11X Review: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो फोन हैंडी, पतला, कॉम्पैक्ट और हल्का है। कैमरे की डिजाइन अच्छी है लेकिन ऐसी नहीं जो आपका ध्यान अपनी ओर खींचे। कैमरे का बंप ज्यादा नहीं है। बैक पैनल ग्लास का है। बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है। फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं है। लंबे समय तक गेमिंग या वीडियो देखने के लिए फोन की डिजाइन पसंद आएगी। रिव्यू के लिए हमारे पास कॉस्मिक ब्लैक वेरियंट था जिसके बैक पैनल पर उंगलियों के निशान हद से ज्यादा आते हैं।

बैक पैनल काफी चमकीला है लेकिन हाथ से फिसलता नहीं है। ग्रिपिंग अच्छी बनती है। डिस्प्ले के सेंटर में दिया गया पंचहोल काफी छोटा है जो कि आपको बिलकुल भी परेशान नहीं करेगा। कई बार आपको महसूस होगा कि पंचहोल है ही नहीं। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की प्लेसमेंट परफेक्ट है। इस्तेमाल करने में काफी आसानी होती है। Mi 11X को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है जो कि अच्छी बात है। डिजाइन के मामले में फोन हमें पसंद आया।

Mi 11X Review: डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,300 निट्स है। इस रेंज में इतनी ब्राइटनेस वाले फोन आपको बहुत ही कम देखने को मिलेंगे। इसका फायदा आपको कड़ी धूप में नजर आएगा। दोनों फोन में HDR10+ का सपोर्ट है। लंबे समय तक वीडियो देखने में मजा आएगा। कलर और डीटेल अच्छे हैं। 120Hz रिफ्रेश रेट होने के कारण फोन काफी स्मूथली काम करता है। टच का रेस्पॉन्स अच्छा है।

Mi 11X Review: परफॉर्मेंस
Mi 11X में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। Mi 11X में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 GPU, 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। शाओमी ने इस फोन को ब्लॉटवेयर को काफी हद तक कम किया है जो कि एक अच्छी पहल है, हालांकि फोन में अमेजन, अमेजन प्राइम वीडियो, फेसबुक और नेटफ्लिक्स जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। गेमिंग के लिए डिस्प्ले की साइज परफेक्ट है। स्नैपड्रैगन 870 एकदम से नया प्रोसेसर है, हालांकि इस प्रोसेसर के साथ बहुत ही कम फोन बाजार में हैं। 

एमआई 11एक्स का मुकाबला OnePlus 9R, Vivo X60 Pro और iQoo 7 जैसे स्मार्टफोन से है, हालांकि इन फोन की कीमतें थोड़ी अधिक हैं लेकिन फीचर्स भी हाई एंड हैं। MIUI 12 के साथ एप ड्रॉअर, नेविगेशन गेस्चर, लाइट मोड, सेकेंड स्पेस और अलवेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्पीकर की आवाज अच्छी है। बास भी संतोषजनक है और फुल वॉल्यूम पर भी आवाज खराब नहीं होती है। Asphalt 9 और Call of Duty Mobile जैसे गेम खेलने में हमें कोई परेशानी नहीं आई। एप स्विचिंग और मल्टीटास्किंग भी अच्छी है।

Mi 11X में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Mi 11X में प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है और जिसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो है जिसके साथ 2एक्स जूम भी है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है। कैमरा एप में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।


कैमरे के साथ कई तरह के मोड्स मिलते हैं जिनमें वीलॉग, मूवी आदि शामिल हैं। 48 मेगापिक्सल वाले लेंस की तस्वीरें शानदार तो नहीं लेकिन संतोषजनक कही जा सकती हैं। दिन की पर्याप्त रौशनी में तस्वीरें डीटेल के साथ क्लिक होती हैं, हालांकि यदि आप उन्हीं तस्वीरों को लैपटॉप या बड़ी स्क्रीन पर देखते हैं तो आपको थोड़ी कमी नजर आएगी।


पोट्रेट मोड और मैक्रो लेंस की परफॉर्मेंस कमाल की है। मैक्रो लेंस Mi 11X Ultra के मुकाबले बेहतरीन काम करता है। मैक्रो लेंस की तस्वीरों को देखकर ही आप इसकी क्वॉलिटी का अंदाजा लगा सकते हैं, हालांकि मैक्रो मोड में बैकग्राउंड ऐसे ब्लर होता है जैसे कोई इफेक्ट दिया गया है। यह थोड़ा अटपटा लगता है।

वाइड एंगल बढ़िया है, किनारे हद से ज्यादा खराब नहीं होते हैं। अंधेरी रात में भी आप कुछ अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा नॉर्मल मोड में नॉर्मल लेकिन पोट्रेट मोड में अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए आपको 30fps पर 4K का विकल्प मिलता है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन नहीं है लेकिन वीडियो में जर्क देखने को नहीं मिलता है।

 
Mi 11X Review: बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल बैंड Wi-Fi, Wi-Fi 6, GPS, AGPS, NavIC सपोर्ट, और USB टाईप-सी पोर्ट है। Mi 11X में ब्लूटूथ v5.1 है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Mi 11X में 4520mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  फोन में डुअल स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। Mi 11X की बैटरी को लेकर कंपनी ने 11 घंटे के गेमिंग का दावा किया है।

रिव्यू के दौरान स्टैंडबाय मोड में 50 फीसदी बैटरी 22 घंटे में खत्म हो गई, जबकि फोन इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं था और ना ही इस्तेमाल में था। चार्जिंग स्पीड अच्छी है। बॉक्स में मिलने वाला 55 वॉट का चार्जर महज 30 मिनट में 65 फीसदी तक 55 मिनट में 100 फीसदी बैटरी चार्ज कर देता है, लेकिन चार्जिंग के दौरान फोन गर्म होता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद बैटरी पूरे दिन साथ
देती है।

तो कुल मिलाकर आप शाओमी के एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जिसे पावरपैक प्रोसेसर हो, ठीक-ठाक बैटरी और कैमरे के साथ अच्छी डिजाइन हो तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगा। इंटरटेनमेंट से लेकर गेमिंग तक के लिए यह फोन परफेक्ट है। फोन के साथ आपको बढ़िया स्पीकर और IP रेटिंग भी मिल रही है। इसके अलावा इसे MIUI 12.5 का अपडेट भी मिलेगा। तो कुल मिलाकर अपने बजट में यह एक अच्छा फोन है।

विस्तार

Xiaomi ने पिछले महीने भारत में एमआई 11 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro शामिल हैं। तीनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। बता दें कि Mi 11X और Mi 11X Pro इसी साल फरवरी में चीन में लॉन्च हुए Redmi K40 और Redmi K40 Pro+ का अपग्रेडेड वर्जन है। Mi 11X एक मिडरेंज 5जी स्मार्टफोन है जिसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है और इसका मुकाबला भारत में OnePlus Nord और Realme X7 Pro 5G जैसे स्मार्टफोन से है। Mi 11X के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है। Mi 11X को सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रोस्टी व्हाइट में खरीदा जा सकता है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है शाओमी की एमआई 11 सीरीज का यह नया फोन?

Mi 11X Review: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो फोन हैंडी, पतला, कॉम्पैक्ट और हल्का है। कैमरे की डिजाइन अच्छी है लेकिन ऐसी नहीं जो आपका ध्यान अपनी ओर खींचे। कैमरे का बंप ज्यादा नहीं है। बैक पैनल ग्लास का है। बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है। फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं है। लंबे समय तक गेमिंग या वीडियो देखने के लिए फोन की डिजाइन पसंद आएगी। रिव्यू के लिए हमारे पास कॉस्मिक ब्लैक वेरियंट था जिसके बैक पैनल पर उंगलियों के निशान हद से ज्यादा आते हैं।

बैक पैनल काफी चमकीला है लेकिन हाथ से फिसलता नहीं है। ग्रिपिंग अच्छी बनती है। डिस्प्ले के सेंटर में दिया गया पंचहोल काफी छोटा है जो कि आपको बिलकुल भी परेशान नहीं करेगा। कई बार आपको महसूस होगा कि पंचहोल है ही नहीं। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की प्लेसमेंट परफेक्ट है। इस्तेमाल करने में काफी आसानी होती है। Mi 11X को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है जो कि अच्छी बात है। डिजाइन के मामले में फोन हमें पसंद आया।

Mi 11X Review: डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,300 निट्स है। इस रेंज में इतनी ब्राइटनेस वाले फोन आपको बहुत ही कम देखने को मिलेंगे। इसका फायदा आपको कड़ी धूप में नजर आएगा। दोनों फोन में HDR10+ का सपोर्ट है। लंबे समय तक वीडियो देखने में मजा आएगा। कलर और डीटेल अच्छे हैं। 120Hz रिफ्रेश रेट होने के कारण फोन काफी स्मूथली काम करता है। टच का रेस्पॉन्स अच्छा है।

Mi 11X Review: परफॉर्मेंस

Mi 11X में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। Mi 11X में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 GPU, 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। शाओमी ने इस फोन को ब्लॉटवेयर को काफी हद तक कम किया है जो कि एक अच्छी पहल है, हालांकि फोन में अमेजन, अमेजन प्राइम वीडियो, फेसबुक और नेटफ्लिक्स जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। गेमिंग के लिए डिस्प्ले की साइज परफेक्ट है। स्नैपड्रैगन 870 एकदम से नया प्रोसेसर है, हालांकि इस प्रोसेसर के साथ बहुत ही कम फोन बाजार में हैं। 

एमआई 11एक्स का मुकाबला OnePlus 9R, Vivo X60 Pro और iQoo 7 जैसे स्मार्टफोन से है, हालांकि इन फोन की कीमतें थोड़ी अधिक हैं लेकिन फीचर्स भी हाई एंड हैं। MIUI 12 के साथ एप ड्रॉअर, नेविगेशन गेस्चर, लाइट मोड, सेकेंड स्पेस और अलवेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्पीकर की आवाज अच्छी है। बास भी संतोषजनक है और फुल वॉल्यूम पर भी आवाज खराब नहीं होती है। Asphalt 9 और Call of Duty Mobile जैसे गेम खेलने में हमें कोई परेशानी नहीं आई। एप स्विचिंग और मल्टीटास्किंग भी अच्छी है।

आगे पढ़ें

Mi 11X Review: कैमरा