Meerut News: Adarsh Arora Has Completed 11 Computer Science Courses At The Age Of 14 Years – तस्वीरें: 14 साल की उम्र में बड़ा कमाल, पूरे किए कंप्यूटर साइंस के 11 कोर्स, अल्फर्ड यूनिवर्सिटी से मिला ये ऑफर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शरद गुप्ता, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Wed, 26 May 2021 11:08 AM IST

हौसला हो तो कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं है। मेरठ में सकौती के रहने वाले बिल्डर के बेटे ने 14 साल की उम्र में कंप्यूटर साइंस के 11 कोर्स ऑनलाइन व ऑफलाइन पूरे कर लिए हैं। यह कोर्स सामान्य तौर 24 साल की उम्र में पूरे होते हैं।

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रह रहे सकौती गांव निवासी गोपाल अरोरा के परिवार में पत्नी कविता अरोरा, बेटा आदर्श अरोरा व बेटी आन्या अरोरा है। उन्होंने बताया कि बेटा 9वीं कक्षा में आया है। जब बेटा कक्षा छह में था तो उन्होंने उसे रोबोटिक्स में कोर्स कराए, इस दौरान आदर्श के मन में प्रोग्रामिंग कोर्स करने की जिज्ञासा हुई। इसके बाद आदर्श ने ऑफलाइन कोर्स करने के लिए इंस्टीट्यूट व ऑनलाइन कोर्स करने के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी को नेट पर तलाशा और उसे सफलता भी मिली। आदर्श ने बताया कि वह अमेरिका की कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला चाहता है। लेकिन स्टैनफोर्ड ने उम्र कम बताते हुए दाखिला देने से इनकार कर दिया। अब आदर्श उम्र का मानक पूरा होने का इंतजार कर रहा है।