Manike Mage Hithe फेम श्रीलंकाई सिंगर योहानी बॉलीवुड में रखना चाहती हैं कदम, इस कंपोजर के साथ करना चाहती हैं काम | Manike Mage Hithe fame Yohani Diloka De Silva wants to work with ar rehman and sonu nigam

Manike Mage Hithe फेम श्रीलंकाई सिंगर योहानी बॉलीवुड में रखना चाहती हैं कदम, इस कंपोजर के साथ करना चाहती हैं काम

योहानी दिलोका डी सिल्वा

श्रीलंकाई सिंगर योहानी दिलोका डी सिल्वा जल्द ही इंडिया टूर पर आने वाली हैं. वह बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर्स के साथ काम करना चाहती हैं.

TV9 Hindi

  • TV9 Hindi
  • Publish Date – 11:57 pm, Mon, 27 September 21Edited By: दीक्षा छाबड़ा
    Follow us – google news

इंटरनेट पर इन दिनों एक गाना छाया हुआ है. ये गाना है श्रीलंकाई सिंगर योहानी दिलोका डी सिल्वा का. इस गाने का नाम है ‘माणिके मगे हिते’ (Manike Mage Hithe). जो आज के समय में इंस्टाग्राम की हर रील्स में आपको सुनने को मिल जाएगा. ये गाना श्रीलंका से ज्यादा भारत में वायरल हुआ है. इस गाने को लिरिक्स को हर कोई गुनगुना रहा है.

‘माणिके मगे हिते’ गाने को भारत में हर सेलिब्रिटी ने पसंद किया है. इस गाने को अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा सहित कई सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. योहानी जल्द ही इंडिया टूर पर आने वाली हैं और उन्होंने अपनी बॉलवुड के बेस्ट कंपोजर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है.

योहानी ने शेयर किया अनुभव

योहानी ने Wion से खास बातचीत में बताया कि वह इंडिया टूर पर आने की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीने उनके शानदार गए हैं. यह अनरियल महसूस होता है. अपने अनुभव के बारे में योहानी ने कहा कि यह बहुत ही क्रेजी अनुभव है. मैं लोगों के प्यार और सपोर्ट से बहुत हंबल हूं. मेरी टीम पहले दिन से मेरे साथ है और मेरे कंधों से प्रेशर को कम कर रही हैं. वह मेरे कोलेब्रेशन, टूर और ब्रांड वर्क को देखती है. मैं अपना समय बैंड के साथ टूर की तैयारी करने में बिताती हूं. मैं ये प्रोसेस एंजॉय कर रही हूं और जल्द से जल्द लाइव परफॉर्म करने का इंतजार कर रही हूं.

पहली इंटरनेशनल आर्टिस्ट महामारी में आएंगी इंडिया

आपको बता दें योहानी पहली इंटरनेशनल आर्टिस्ट हैं जो महामारी में भारत आ रही हैं. उन्होंने बताया कि इंडिया आने के फैसले पर बताया कि मेरे माता-पिता बहुत सपोर्टिव हैं. उन्हें विश्वास है कि मेरी टीम सारे सेफ्टी और आवश्यक चीजों का ध्यान रखेगी. मेरे माता-पिता म्यूजिक बैकग्राउंड से नहीं हैं लेकिन मुझे म्यूजिक में मदद करते हैं. वह चाहते हैं कि गानों के आइडिया में शामिल हूं.

इन सिंगर्स के साथ करना चाहती हैं

योहानी ने बताया कि वह बॉलीवुड सिंगर्स के साथ काम करना चाहती हैं. उनकी लिस्ट में ए आस रहमान, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, डिवाइन और बादशाह सहित कई सिंगर्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: KBC 13 : कश्मीर के कंटेस्टेंट सरबजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा शुक्रिया, बोले- आज उनकी वजह से बट रही हैं मिठाइयां

KBC 13 : केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने किया जनसेवकों का शुक्रिया, आज शो में आया है मेडिकल स्टाफ