न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 29 Sep 2021 10:02 PM IST
नरेंद्र गिरि केस: नए अध्यक्ष के चयन को लेकर अटकलों पर लगा विराम, श्रीमहंत हरि गिरि ने कही ये बात
बता दें कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट में जिक्र था कि उनके शिष्य आनंद गिरि उनकी महिला या लड़की के साथ गलत काम करते हुए कोई फोटो और वीडियो वायरल कर बदनाम कर सकता है। इसके बाद से ही आश्रम के कंप्यूटर और लैपटॉप में नरेंद्र गिरि की मौत के रहस्य से जुड़े फोटो और वीडियो होने की आशंका लगाई जा रही थी। हालांकि, सीबीआई ने लैपटॉप बरामद कर कंप्यूटर का डाटा भी अपने पास सुरक्षित कर लिया है। कंप्यूटर से डाटा लेने के लिए नई केबल भी मंगवाई गई। आश्रम में केबल नहीं थी। इनमें क्या मिला, इसकी किसी को जानकारी नहीं दी गई।
वहीं, संत आनंद गिरि के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। उसके हावभाव एकदम सामान्य थे। आश्रम पहुंचने पर मीडिया कर्मियों ने जब बातचीत करने का प्रयास किया तो आनंद गिरि ने कहा कि सच जल्द सामने आएगा। फिलहाल सीबीआई को अपना काम करने दिया जाए। उन्होंने कहा गुरु जी की मौत का सच सबके सामने आएगा।