Madhya Pradesh: मंदिर में डांस का वीडियो सोशल मीडिया से हटा, आरती साहू ने मांगी माफी; कहा- किसी की भावना आहत करना मेरा मकसद नहीं था | Aarti Sahu apologizes for dancing in Chhatarpur temple

Madhya Pradesh: मंदिर में डांस का वीडियो सोशल मीडिया से हटा, आरती साहू ने मांगी माफी; कहा- किसी की भावना आहत करना मेरा मकसद नहीं था

आरती साहू यूट्यूब इंफ्लूएंसर

इसी तरह इंदौर के रसोमा चौराहे पर 15 सितंबर को श्रेया कालरा का फ्लैश मॉब करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. श्रेया ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने और सुर्खियां बटोरने के लिए बनाया था

TV9 Hindi

  • TV9 Hindi
  • Publish Date – 2:12 pm, Tue, 28 September 21Edited By: आकांक्षा शर्मा
    Follow us – google news

छतरपुर में जनराय टोरिया मंदिर परिसर गेट पर डांस करने वाली आरती साहू (Aarti Sahu viral dance video) ने अब वीडियो जारी कर माफी मांगी है. आरती के मंदिर गेट पर डांस वाले वीडियों के वायरल होने के बाद आरती को अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद अब आरती बैकफुट पर आ गई है. युवती ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए आपसे माफी मांगती हूं.

डांसर आरती साहू ने जनराय टोरिया मंदिर परिसर में सेकेंड हैंड जवानी गाने पर डांस किया था. वीडियो सामने आने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया था. हिंदूवादी संगठनों ने मामले में आपत्ति दर्ज जताई थी. वहीं, मंदिर के महंत ने भी युवती के खिलाफ कार्रवाई की बात की थी.

आरती ने डिलीट किए वीडियो

मंदिर में डांस की वीडियो का विरोध होने के बाद आरती ने दोनों वीडियो डिलीट कर दिए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह माफी मांग रही हैं. आरती ने कहा है कि मैं जो भी वीडियो पोस्ट करती हूं, उसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं होता. अगर ऐसा हुआ है, तो इसके लिए माफी मांगती हूं.

आरती के यूट्यूब पर हैं 25 लाख फॉलोअर्स

आरती यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स यानी शॉर्ट वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. यूट्यूब पर उनके 25 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनके डांस पर हिंदू संगठन विरोध कर रहे थे. कहा गया थै कि चंद रुपयों और प्रसिद्ध होने के लिए यह हरकत की गई है.

बजरंग दल ने कहा था ‘ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’

वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई थी. संगठन के जिला सह-संयोजक सौरभ खरे ने कहा है कि हिंदू धर्म में मंदिरों के सामने डांस करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह संस्कृति के खिलाफ है. बजरंग दल की दुर्गा वाहनी ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है.

इंदौर डांस गर्ल की वीडियो पर भी मचा था बवाल

इसी तरह इंदौर के रसोमा चौराहे पर 15 सितंबर को श्रेया कालरा का फ्लैश मॉब करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. श्रेया ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने और सुर्खियां बटोरने के लिए बनाया था, लेकिन जैसे ही युवती सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई तो यह वीडियो यातायात विभाग के पुलिस अधिकारियों के पास तक पहुंच गया. और पुलिस ने उनके खिलाफ नियम तोड़ने को लेकर केस दर्ज कर लिया था.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: आकाशीय बिजली का कहर, दो जिलों में 7 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत; 4 लोग हुए घायल

ये भी पढ़ें- MP: BJP विधायक का विवादित बयान- जोधा-अकबर की नहीं थी लव-मैरिज, लुटेरों ने सत्ता के लिए बहू-बेटियों को कुर्बान किया, बाद में मांगी माफी