नई दिल्ली. आईपीएल 2021 का 49वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स पहले गेंदबाजी करेगी. हैदराबाद ने जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिका को मौका दिया है. इसके साथ 21 साल के उमरान आईपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ एक टी20 का मुकाबला खेला है और 3 विकेट झटके हैं. वहीं हैदराबाद ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर शाकिब अल हसन को मौका दिया है. वे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले में पहली बार उतर रहे हैं. आंद्रे रसेल अभी भी चोटिल हैं.
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी अंतिम स्थान पर चल रही हैदराबाद केकेआर)की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद तोड़ने के इरादे से उतरेगी. सनराइजर्स की टीम 11 मैचों में नौ हार के साथ अंतिम स्थान पर है जबकि केकेआर ने 12 मैचों में 10 अंक के साथ अभी अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है. यूएई में आईपीएल बहाल होने के बाद सनराइजर्स की टीम चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है. दो बार के चैंपियन केकेआर ने यूएई चरण में बेहतर प्रदर्शन किया है. टीम ने तीन मैच जीते जबकि दो गंवाए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंंग 11: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और सिद्धार्थ कौल.