नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स टीम IPL-2021 के 54वें मैच में आमने-सामने हैं. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कोलकाता को वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने शारजाह की मुश्किल पिच पर पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े. वेंकटेश अय्यर ने 35 गेंदों में 38 रन बनाए. उन्हें राहुल तेवतिया ने बोल्ड किया. इसके बाद नीतीश राणा ने तेजी से रन बनाने के फेर में ग्लेन फिलिप्स को अपना विकेट दे दिया. नीतीश राणा ने 5 गेंदों पर 12 रन बनाए.
यह मुकाबला कोलकाता के लिए बेहद अहम है. ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम कोलकाता आईपीएल के अपने अंतिम लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी जिससे वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहे. फिलहाल केकेआर 13 मैचों में 12 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है. गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के भी इतने ही अंक हैं लेकिन केकेआर का नेट रन रेट उससे बेहतर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-XI) – शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग-XI) – यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान