Karnataka: Mpl Bans Many Of Its Online Gaming Apps, Read Other Important National News – कर्नाटक : एमपीएल ने अपने कई ऑनलाइन गेमिंग एप पर लगाया बैन, पढ़ें देश की अन्य महत्वपूर्ण खबरें

सार

गेमिंग स्टार्टअप सिकोया कैपिटल के निवेश से चल रहे एमपीएल ने अपने कई एप के यूजर्स के गेम लॉक कर इन्हें इस्तेमाल करने से रोक दिया। संदेश दिखाया गया कि राज्य में फैंटसी स्पोर्ट्स खेलने की अनुमति नहीं है।

ख़बर सुनें

कर्नाटक सरकार का नया कानून अस्तित्व में आने के अगले ही दिन मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने अपने कई ऑनलाइन गेमिंग एप पर बैन लगा दिया है। इन्हें सट्टेबाजी व खेल के अनिश्चित परिणाम पर यूजर्स से पैसा लगवाने वाले एप मानते हुए कानूनन प्रतिबंधित किया गया था।

इन एप पर क्रिकेट, फुटबॉल, सहित विभिन्न खेलों में टीमें बनाकर यूजर्स पैसा लगाते हैं। गेमिंग स्टार्टअप सिकोया कैपिटल के निवेश से चल रहे एमपीएल ने अपने कई एप के यूजर्स के गेम लॉक कर इन्हें इस्तेमाल करने से रोक दिया। संदेश दिखाया गया कि राज्य में फैंटसी स्पोर्ट्स खेलने की अनुमति नहीं है। हालांकि, ड्रीम 11 एप फिलहाल यहां चल रहा था लेकिन पेटीएम फर्स्ट गेम्स बंद हो गया है। कानून का अनुपालन न करने पर भारी जुर्माने व सजा का प्रावधान है।  तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु भी इन एप पर बैन लगा चुके हैं। आइए जानते हैं देश की अन्य महत्वपूर्ण खबरों के बारे में…

कोयला तस्करी के मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद और महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी ने दिल्ली की ट्रायल कोर्ट के एक निर्देश को चुनौती दी है। अदालत ने रूजिरा को 12 अक्तूबर को अदालत में स्वंय पेश होने का निर्देश दिया है। याचिका में रूजिरा ने बताया है कि ईडी द्वारा तय आरोप बेबुनियाद और गलत हैं।

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलाएसं (यूडीए) ने केंद्र और नगा के बीच बातचीत के फैसले का स्वागत किया है। यूडीए ने कहा है कि शांति और सौहार्द की स्थापना के लिए हर संभव कोशिश करेगा। सीएम नेईपियु रियो ने संकल्प पत्र में स्पष्ट किया है कि समझौत और शांति के लिए हर कोशिश होगी। यूडीए सदस्यों ने कहा कि बैठक के लिए पीएम मोदी समेत अन्य केंद्रीय नेताओं से भी जल्द ही संपर्क साधा जाएगा। 

प्रख्यात कार्टूनिस्ट सीजे येसुदासन (83) का बुधवार तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर निधन हो गया। केरल के एर्नाकुलम प्रेस क्लब ने बताया कि पोस्ट कोविड तकलीफों के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। येसुदासन एक सप्ताह पहले ही कोरोना से ठीक हुए थे। येसुदासन राजनीति से जुड़े कार्टून बनाने के लिए मशहूर थे। 

एक श्रीलंकाई नागरिक और एलटीटीई की खुफिया शाखा के पूर्व सदस्य 47 साल के सतकुनम उर्फ सबेसन को एनआईए ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। उस पर श्रीलंका में पाकिस्तान से अवैध हथियार व नशीली दवाओं की तस्करी का आरोप है। उसका लक्ष्य एलटीटीई को फिर से जीवित करना था।

इससे पहले मई में एनसीबी की शिकायत पर एनआईए ने छह श्रीलंकाई नागरिकों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। उनसे कोस्ट गार्ड ने मार्च में 300 किलो हेरोइन, पांच एके47 राइफल और हजारों 9 एमएम राउंड कारतूस जब्त किए थे। 

विस्तार

कर्नाटक सरकार का नया कानून अस्तित्व में आने के अगले ही दिन मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने अपने कई ऑनलाइन गेमिंग एप पर बैन लगा दिया है। इन्हें सट्टेबाजी व खेल के अनिश्चित परिणाम पर यूजर्स से पैसा लगवाने वाले एप मानते हुए कानूनन प्रतिबंधित किया गया था।

इन एप पर क्रिकेट, फुटबॉल, सहित विभिन्न खेलों में टीमें बनाकर यूजर्स पैसा लगाते हैं। गेमिंग स्टार्टअप सिकोया कैपिटल के निवेश से चल रहे एमपीएल ने अपने कई एप के यूजर्स के गेम लॉक कर इन्हें इस्तेमाल करने से रोक दिया। संदेश दिखाया गया कि राज्य में फैंटसी स्पोर्ट्स खेलने की अनुमति नहीं है। हालांकि, ड्रीम 11 एप फिलहाल यहां चल रहा था लेकिन पेटीएम फर्स्ट गेम्स बंद हो गया है। कानून का अनुपालन न करने पर भारी जुर्माने व सजा का प्रावधान है।  तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु भी इन एप पर बैन लगा चुके हैं। आइए जानते हैं देश की अन्य महत्वपूर्ण खबरों के बारे में…

आगे पढ़ें

रूजिरा बनर्जी ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को दी चुनौती