Kangana Ranaut says we should discourage hollywood movie they are taking our screens | हॉलीवुड फिल्मों पर कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- ‘ये हमारे सिनेमाघरों पर कर रही हैं कब्जा’

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के अलावा अपने विवादित के कारण भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. कंगना उन अदाकाराओं में से एक हैं, जो कोई भी बात कहने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. इसी बीच हाल ही में उन्होंने भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने की बात कह दी है.

कंगना ने कहा हॉलीवुड फिल्मों को किया जाए हतोत्साहित

कंगना रनौत ने कहा कि हॉलीवुड फिल्मों को हतोत्साहित करने और इसके बजाय विभिन्न भाषाओं की भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने की जरूरत है. तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित अपनी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ का प्रचार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आईं कंगना ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमारे लोगों और हमारे उद्योग को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है.

सभी भारतीय भाषाओं की फिल्मों को दें बढ़ावा

कंगना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें अमेरिकी और अंग्रेजी फिल्मों को हतोत्साहित करने की जरूरत है क्योंकि वे हमारी स्क्रीन कब्जा रही हैं. हमें एक राष्ट्र की तरह व्यवहार करने की जरूरत है. हमें उत्तर भारत या दक्षिण भारत में खुद को बांटने से बचाने की जरूरत है. हमें पहले अपनी फिल्मों का आनंद लेने की जरूरत है, चाहे वह मलयालम हो, तमिल, तेलुगु या पंजाबी हो.”

हॉलीवुड ने किया कई उद्योगों को नष्ट- कंगना

अभिनेत्री ने कहा कि हॉलीवुड ने वैश्विक एकाधिकार बनाकर फ्रेंच, इतालवी, जर्मन और अन्य उद्योगों को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा, “हमें अपने लोगों और अपने उद्योग को अपनी प्राथमिकता रखनी चाहिए. यह एक आत्मानिर्भर भारत बनाने का तरीका है.

कई भाषाओं में रिलीज हुई थलाइवी

गौरतलब है कि कंगना की नवीनतम फिल्म ‘थलाइवी’ हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की गई है. इसका निर्देशन ए.एल. विजय और लेखन के.वी. विजयेंद्र प्रसाद, मदन कार्की और रजत अरोड़ा ने किया है. विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर. सिंह द्वारा निर्मित ‘थलाइवी’ में अरविंद स्वामी, नासर और भाग्यश्री भी हैं. फिल्म शुक्रवार, 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.