Kaleem, Krishna Got First Place In Fit India Run-2 – फिट इंडिया रन-2 में कलीम, कृष्णा ने पाया पहला स्थान

शामली के उधम सिंह स्टेडियम में आयोजित  प्रतियोगिता में भाग लेते युवा।

शामली के उधम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते युवा।
– फोटो : SHAMLI

ख़बर सुनें

शामली। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शहीद उधम सिंह स्टेडियम में फिट इंडिया रन-2 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुुुुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में ग्रामीण व शहरी बालक-बालिका युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
बालक वर्ग में कलीम लिलौन प्रथम, सौरभ शामली द्वितीय, अमितपाल गोहरनी तृतीय, रजत निर्वाल शामली चतुर्थ, कार्तिक शामली पंचम, आकाश लिलौन छठे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कृष्णा शामली प्रथम, गार्गी सिकंदरपुर द्वितीय, नेहा शामली तृतीय, बबली लपराना चतुर्थ, मानसी पीरखेड़ा, पंचम और गुड्डन लपराना ने छठा स्थान प्राप्त किया।
विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा किट देकर व युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कबड्डी कोच संदीप कुमार, एथलेटिक्स कोच सचिन कुमार और वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

शामली। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शहीद उधम सिंह स्टेडियम में फिट इंडिया रन-2 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुुुुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में ग्रामीण व शहरी बालक-बालिका युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

बालक वर्ग में कलीम लिलौन प्रथम, सौरभ शामली द्वितीय, अमितपाल गोहरनी तृतीय, रजत निर्वाल शामली चतुर्थ, कार्तिक शामली पंचम, आकाश लिलौन छठे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कृष्णा शामली प्रथम, गार्गी सिकंदरपुर द्वितीय, नेहा शामली तृतीय, बबली लपराना चतुर्थ, मानसी पीरखेड़ा, पंचम और गुड्डन लपराना ने छठा स्थान प्राप्त किया।

विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा किट देकर व युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कबड्डी कोच संदीप कुमार, एथलेटिक्स कोच सचिन कुमार और वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।