Jaguar I-PACE Black booking: Jaguar I-PACE Black की भारत में शुरू हुई बुकिंग, महज 4.8 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार – bookings opened for the new jaguar i-pace black

नई दिल्ली।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने भारत में अपनी नई Jaguar I-PACE Black (जगुआर आई-पेस ब्लैक) के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। Jaguar I-PACE दुनियाभर में अपनी शानदार डिजाइन के लिए पहचानी जाती है। आई-पेस ब्लैक के निर्माण से ऑल-इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस एसयूवी की अपील और बढ़ गई है।

I-PACE रेंज में शामिल इस नए एडिशन में ब्लैक पैक और पैनोरमिक रूफ जैसे कई अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं। 48.26 सेमी (19) डायमंड टर्न्ड विद ग्लॉस डार्क ग्रे कंट्रास्ट व्हील्स द्वारा स्वच्छ, समकालीन लुक को और अधिक आकर्षक बनाया गया है। आई-पेस ब्लैक आकर्षक रंगों की पूरी श्रृंखला में उपलब्ध है, जिसमें अरूबा और फैरलॉन पर्ल ब्लैक प्रीमियम मैटेलिक पेंट शामिल हैं।

इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो पावर के लिए इसमें 90 kWh की बैटरी दी गई है, जो 294 kW का मैक्सिमम पावर और 696 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल है। यह इलेक्ट्रिक कार महज 4.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।

इसमें डोर मिरर कैप के साथ-साथ ग्रिल, ग्रिल सराउंड, साइड विंडो सराउंड और रियर बैज पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें डायमंड टर्न्ड फिनिश के साथ फुल पैनोरमिक रूफ और 48.26 सेमी (19) व्हील आई-पेस के विजुअल प्रेजेंस को और भी शानदार बनाते हैं।

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, “
इस बहु-पुरस्कार विजेता बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन की अपील को बढ़ाता है, जिससे यह और भी विशिष्ट और वांछनीय बन जाता है।”