
HP Chromebook 11a: डिजाइन और बिल्ड
बजट लैपटॉप होने के कारण इसके डिजाइन से ज्यादा उम्मीद न रखें। प्रीमियम डिजाइन न होने के बावजूद मुझे यह शार्ट, कॉम्पैक्ट लैपटॉप का लुक ट्रेंडी लगा। ब्लू कलर में प्लास्टिक जैसी दिखे वाली बिल्ड क्वालिटी के साथ आने वाला यह लैपटॉप कॉम्पैक्ट है जो आपके डेस्क पर ज्यादा जगह नहीं घेरेगा। वेट के मामले में भी यह हल्का है। 1kg के वेट के साथ आप इसे कहीं भी कैरी कर सकते हैं।

अगर पोर्ट्स के बारे में बात करें तो इसमें USB 2.0 टाइप-सी पोर्ट- चार्जिंग या एक्सेसरीज कनेक्ट करने के लिए, एक USB 2.0 टाइप-ऐ पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक ऑडियो कॉम्बो जैक मिलता है। यह लैपटॉप बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए है तो उस हिसाब से इसमें सीमित पोर्ट मौजूद है।

HP Chromebook 11a review: डिस्प्ले और वेबकैम
11.6-इंच स्क्रीन के साथ यह लैपटॉप लो-रिजोल्यूशन डिस्प्ले को सपोर्ट करता है लेकिन यह टच फीचर के साथ आता है। इसका टच फीचर एक नोटबुक के हिसाब से आपको पसंद आएगा। स्क्रीन पर कलर क्वालिटी की अपेक्षा न करें।

स्क्रीन के ऊपर आपको 720p का वेबकैम मिलेगा। इसकी वीडियो क्वालिटी ठीक-ठीक है। कम लाइट में क्वालिटी घटती है। नार्मल लाइटिंग कंडीशन में यह ठीक काम करता है। स्टूडेंट्स के परिप्रेक्ष्य से क्लास या जूम मीटिंग या ऑनलाइन कोर्स अटेंड करने के लिए इसका वेबकैम और माइक्रोफोन ठीक परफॉर्म करता है।
HP Chromebook 11a review: कीबोर्ड और ट्रैकपैड

इसका कीबोर्ड मुझे खासतौर से पसंद आया। इसका कीबोर्ड अच्छा टाइपिंग एक्सपीरियंस देता है। बजट नोटबुक के हिसाब से इसे अच्छा कीबोर्ड कहा जा सकता है। मुझे कीबोर्ड में बैकलाइट एक जरूर सी लगती है और इसमें इल फीचर की कमी भी खली। इसका ट्रैकपैड इतना खास नहीं लगा। ट्रैकपैड के मामले में इसे थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था। यह उतना फास्ट और रेस्पॉन्सिव नहीं है की आपको स्मूद लगे।

HP Chromebook 11a review: ऑडियो क्वालिटी
इसकी साउंड क्वालिटी हमें इम्प्रेस नहीं कर पाई। आप एंटरटेनमेंट के लिए इसे इस्तेमाल कर के ज्यादा खुश नहीं रहेंगे। इसकी ऑडियो क्वालिटी काफी औसत कही जा सकती है। इसके लिए आप एक्सटर्नल स्पीकर लगा कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। वीडियो कॉल्स या मीटिंग्स के लिए इसकी ऑडियो क्वालिटी ठीक है और आपका काम चल जाएगा।

HP Chromebook 11a review: परफॉरमेंस और क्रोम ओएस
क्रोमबुक 11a लैपटॉप को उसकी परफॉरमेंस उसे अन्य लैपटॉप्स से अलग बनाती है। इसमें आपको मीडियाटेक MT8 183 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB eMMC स्टोरेज (1 साल के लिए 100GB की गूगल ड्राइव स्टोरेज) मिलती है। यह बिना फैन वाला एक मोबाइल प्रोसेसर है। इसमें आपको एक समय में 25 क्रोम ओएस टैब्स चलाने में भी परेशानी नहीं होगी।
इसमें आप एक समय में मल्टीपल एंड्रॉयड ऐप्स चला सकते हैं। सर्फिंग के लिए इसे परफेक्ट डिवाइस कहा जा सकता है। मल्टीपल साइट्स एक-साथ चलाने में इसमें कोई परेशानी नहीं आएगी। हालांकि, याद रहे यह क्रोमबुक है और यह हैवी लोड काम के लिए नहीं बना है। आप क्रोमबुक पर गूगल डॉक्स, सर्फिंग, ब्राउजिंग, मीटिंग अटेंड करना जैसे बेसिक सभी काम आसानी से कर सकते हैं।

क्रोमबुक गूगल के क्रोम ओएस पर आधारित होते हैं। यह एक लाइट वेट ऑपरेटिंग सिस्टम है जो वेब पर आधारित ऐप्स को चलाने के लिए बना है, जैसे कि- यूट्यूब, जीमेल आदि। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसके लिए किसी गाइड या ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक तरह से इसे स्मार्टफोन का एक्सटेंडेड वर्जन कहना गलत नहीं होगा। इसे आप प्रोग्राम्स चलाने, हेवी गेम्स खेलने या 4K वीडियोज एडिट करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते।
इसमें आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए एंड्राइड ऐप्स चला सकते हैं। इसलिए आप क्रोमबुक पर नार्मल गेम्स चला सकते हैं। हालांकि, लैपटॉप और मोबाइल में अंतर हो जाता है। गूगल प्ले स्टोर पर अधिकतर ऐप्स मोबाइल के अनुसार है इसलिए इस मशीन पर इन्हीं ऐप्स को इस्तेमाल करना है तो बेस्ट तरीका इनकी वेब आधारित ऐप्स का इस्तेमाल है। इसकी खासियत भी यही है कि इसमें आप सभी एंड्रॉयड ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

HP Chromebook 11a review: बैटरी
शुरुआत में तो इसकी बैटरी ने काफी अच्छे परिणाम दिए। दिन का पूरा काम एक सिंगल चार्ज पर निकाला जा सकता है। हालांकि, लगातार सर्फिंग और लगातार यूसेज से बैटरी जल्दी जरूर खत्म हुई। लेकिन फिर भी अन्य कई लैपटॉप्स की तुलना में इसकी बैटरी को काफी बेहतर कहा जा सकता है।

HP Chromebook 11a review: हमारा फैसला
अगर गूगल से ही आपका काम पूरा हो जाता है और एक सिंपल सी नोटबुक की तलाश में हैं तो यह क्रोमबुक आपके लिए बिलकुल सही विकल्प है। इसकी बैटरी लाइफ अच्छी है, लाइट वेट है और कीबोर्ड भी बेहतर काम करता है। Rs 21,999 की कीमत में यह बेसिक कम्प्यूटिंग तक करने के लिए बनाया गया है और इससे हेवी काम की अपेक्षा न रखें।