डॉ. विष्णुदत्त शर्मा,
एम.डी. मेडिसिन
कार्डियोलोजिस्ट
दिल की सेहत यानी हार्ट हेल्थ पर कोरोना महामारी के पड़ने वाले असर को लेकर सभी स्वास्थ्य विशेषज्ञ परेशान हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान शरीर पर पड़ने वाले बुरे असर को लेकर कई शोध जारी हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं कि इस वायरस की शरीर में घुसपैठ बहुत नुकसान पहुंचा कर जाती है। ये लंग्स यानी फेफड़ों के साथ साथ लिवर, हार्ट और किडनी तक को क्षति पहुंचा सकता है। कोरोना के हमले के बाद कार्डियक डिजीज वाले मरीजों की स्थिति तो बिगड़ी ही है, जिन लोगों को हृदय संबंधी कोई तकलीफ नहीं थी उनमें भी हृदय रोगों की आशंका बढ़ी हुई दिख रही है। तो आइए जानते हैं कि आप कोरोना के संक्रमण के बाद कैसे रख सकते हैं आप दिल का ख्याल?
कोरोना के शुरुआती हमले के दौरान अस्पताल में भर्ती हुए कई लोगों पर किए गए शोध में उनमें कार्डियक इंजरी पाई गई थी। ऐसे कई लोग कोरोना संक्रमण से तो उबर कर बाहर आ गए लेकिन उनमें हृदय रोग संबंधी कई जटिलताएं देखी गई। इनमें मायोकार्डिटिस यानी ह्रदय की मांसपेशियों में आने वाली सूजन से लेकर हार्ट फेलियर तक जैसी समस्याएं सामने आईं।