How To Make PDF In Mobile In Hindi

पीडीएफ, जिसे ‘पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट’ के रूप में भी जाना जाता है, एक बढ़िया विकल्प है, जब आपको इमेज, डॉक्यूमेंट्स, फॉर्म्स आदि को किसी के साथ शेयर करना होता है। कई बार ऐसा होता है कि आपके पास कंप्यूटर नहीं होता और आपको पीडीएफ बनाना पड़ता है, तो ऐसे में आप क्या कर सकते हैं? क्या आप जानते हैं कि आप अब अपने मोबाइल फोन में भी पीडीएफ बना सकते हैं।

मोबाइल फोन में पीडीएफ बनाना उतना ही आसान है, जितना कि कंप्यूटर में बनाना। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप मोबाइल फोन में पीडीएफ कैसे बना सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि आप गूगल डॉक्यूमेंट्स, अपने विंडो फोन और आईफोन में कैसे पीडीएफ बना सकते हैं।

Google Docs में ऐसे बनाएं पीडीएफ

pdf in google docs

  • अगर आपके फोन में गूगल डॉक्स नहीं है, तो आप उसे प्ले स्टोर से डाउनलोडज कर लें।
  • इंस्ट़ॉल होने के बाद, उसे ओपन करें या उस पर एक फाइल क्रीएट करें।
  • आप पहले से बनी फाइल्स, चाहे वह वर्ड फाइल्स हो या एक्सेल फाइल, उन्हें ओपन करें।
  • इसके बाद इसे पीडीएफ फाइल बनाने के लिए, टॉप-राइट मेन्यू में तीन डॉट्स को क्लिक करें। वहां आपको पीडीएफ फाइल का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करें।
  • अब इस मेन्यू पर ‘Share & Export’ को सेलेक्ट करें।
  • अब ‘Save as’ को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर फॉर्मेट चूज करने का ऑप्शन आपको मिलेगा। उसमें से ‘PDF Document’ को सेलेक्ट कर, ‘OK’ पर क्लिक करें।
  • अब आप ‘Download’ के बटन पर क्लिक करके, अपने पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं। (फोन में सेव फोटोज से कैसे बनाएं वीडियोज)

आईफोन पर कैसे बनाएं PDF

  • आप जिस भी पेज, इमेज और डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कंवर्ट करना चाहते हैं, उसे ओपन करें।
  • अब अपने आईफोन पर ‘Share’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब नीचे तक स्क्रोल करें और ‘Print’ पर टैप करें।
  • अगर आप अपनी इमेज का प्रीव्यू चाहें, तो उसके लिए आप पिंच करके जूम कर सकते हैं।
  • अब ‘Share’बटन पर टैप करें। आपका पीडीएफ तैयार है।

विंडो मोबाइल पर कैसे बनाएं पीडीएफ

pdf in window phone

  • आप वो फाइल खोलें जिसे आप PDF बनाना चाहते हैं, और फिर अपने मोबाइल पर फाइल आइकन पर टैप करें।
  • फाइल मेन्यू पर जाकर, ‘Print’ पर टैप करें।
  • अगर पहले से सेलेक्ट नहीं किया है, तो मोबाइल पर ‘PDF’ के ऑप्शन पर टैप करें और ‘Print’ पर टैप करें।
  • अपने पीडीएफ के लिए लोकेशन चुनें और एक नया ऑप्शनल नाम दर्ज करें और ‘Save’ पर टैप करें।
  • आपके फोन में डॉक्यूमेंट्स फोल्डर में पीडीएफ अपने आप सेव हो जाएगा। (मोबाइल में RAM की कमी को कम करने के टिप्स)

हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अब आप भी इस तरह अपने फोन में पीडीएफ बनाकर देख सकते हैं। इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik