How To Change Mobile Number In Aadhaar Card Process In Hindi – काम की बात: आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर खो जाए तो क्या करें? जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

आधार कार्ड
– फोटो : iStock

आज के समय में आधार सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हो गया है। इसके कई फायदे हैं। चाहे किसी सरकारी योजना का फायदा लेना हो, सिम खरीदना हो, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो या फिर एड्रेस प्रूफ के लिए इस्तेमाल करना हो, आधार हर काम में आपके लिए सहायक है। हालांकि कई बार आधार कार्ड रहते हुए भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल, मुश्किलें तब पैदा हो जाती हैं, जब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बंद हो जाता है या खो जाता है या फिर आप खुद नंबर को बदल देते हैं। ऐसी स्थिति में आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं। इसलिए अगर आपका आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर बंद हो जाए या कहीं खो जाए तो दूसरा मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराना जरूरी हो जाता है। आइए जान लेते हैं इसके लिए क्या करना होगा? 

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay

सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराना क्यों जरूरी होता है? दरअसल, आजकल ऑनलाइन कोई भी काम करने के लिए उससे संबंधित ओटीपी आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही आता है। ऐसे में अगर नंबर आधार से नहीं जुड़ा होगा या नया मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होगा तो आपके पास ओटीपी आएगा ही नहीं और ऐसी स्थिति में आपका काम ही रुक जाएगा। 

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay

अगर आप सोचते हैं कि आधार में मोबाइल नंबर एक से दो बार ही अपडेट किया जा सकता है, तो आप गलत हैं। आप जितनी बार चाहें उतनी बार आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको हर बार फीस देनी होगी। 

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

अब आइए जानते हैं कि आधार के साथ अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने की प्रक्रिया आखिर क्या है? दरअसल, आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना नया मोबाइल नंबर आधार के साथ अप़डेट करा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा और वहां आधारअपडेट/करेक्शन फॉर्म भरकर केंद्र पर मौजूद अधिकारी के पास जमा कर दें। फॉर्म के साथ आपको एक छोटी सी फीस भी भरनी होगी। फिर आपको आधार केंद्र अधिकारी की ओर से एक रसीद दी जाएगी, जिसमें आपका अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगा। 

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

आधार अपडेट रिक्वेस्ट नंबर की मदद से आप चेक सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर आधार में अपडेट हुआ है या नहीं। यूआईडीएआई के मुताबिक, 90 दिनों के भीतर आधार के डेटाबेस में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल भी कर सकते हैं।