ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 28 Sep 2021 10:28 AM IST
Hero Motocorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारत में Xpulse 200 और Xpulse 200T बाइक्स सहित अपनी पूरी लाइन-अप की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हीरो Xpulse 200 की एक्स-शोरूम कीमत 1,20,800 रुपये से बढ़कर अब 1,23,150 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। जिससे देश की सबसे सस्ती एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल 2,350 रुपये महंगी हो गई है। यही नहीं कंपनी ने Xpulse 200T की भी कीमत में भी इतनी ही बढ़ोतरी की है और अब इसकी कीमत 1,20,650 रुपये हो गई है। बता दें कि, अप्रैल 2021 के बाद से दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है।
दोनों में मिलते हैं शानदार फीचर्स
BS4 मॉडल की तरह, BS6 Hero Xpulse 200 में रेट्रो थीम दी गई है। इसमें राउंड LED हेडलैंप, विंडस्क्रीन, ऊंचा फ्रंट, सिंगल-पीस सीट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं जो इसे आकर्षक लुक देते हैं। भारत में हीरो की नई बाइक में मेटल बैश प्लेट, नकल गार्ड और नॉबी टायर इसके एक स्टाइलिश एडवेंचर बाइक बनाते हैं। नए Xpulse 200 में बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जिसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल है। जबकि XPulse 200T BS6 में एक एलईडी हेडलाइट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।