Health – महिला में मिले डेंगू के लक्षण

ख़बर सुनें

उन्नाव/फतेहपुर चौरासी। फतेहपुर चौरासी स्वास्थ्य केंद्र में बुखार आने पर जांच कराने आई महिला की किट से डेंगू जांच की गई। लक्षण मिलने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। एलाइजा जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा गया है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार के दस मरीज भर्ती हुए हैं।
फतेहपुर चौरासी ब्लॉक के गांव बरधाई निवासी रेनू सिंह (26) को बुखार आने पर पति सोनू उसे दिखाने स्वास्थ्य केंद्र लाया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने किट से डेंगू की जांच की। लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। साथ ही स्वास्थ्य टीम को भेजकर मरीज के घर के आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव कराया है।
वहीं जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एबीनगर निवासी शिवांक वर्मा (डेढ़ साल), फतेहपुर चौरासी के विजयखेड़ा की नैनसी पाल (10) पुत्री छेदीलाल, चमरौली के धर्मेंद्र (28) पुत्र भूपेंद्र, गदनखेड़ा की शिवानी (16) पुत्री रामबिलास को भर्ती कराया गया है। राखी (17) पुत्री राकेश, शेखपुर नरी के छेदीलाल (48), अकरमपुर की परी (3) पुत्री आयुष द्विवेदी, शुषमा पांडेय (32) पत्नी भरत, माखी के हरिपाल (55) व औरास के छरहेटी के आशीष कुमार (22) पुत्र श्रीकृष्ण को भर्ती कराया गया।

उन्नाव/फतेहपुर चौरासी। फतेहपुर चौरासी स्वास्थ्य केंद्र में बुखार आने पर जांच कराने आई महिला की किट से डेंगू जांच की गई। लक्षण मिलने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। एलाइजा जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा गया है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार के दस मरीज भर्ती हुए हैं।

फतेहपुर चौरासी ब्लॉक के गांव बरधाई निवासी रेनू सिंह (26) को बुखार आने पर पति सोनू उसे दिखाने स्वास्थ्य केंद्र लाया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने किट से डेंगू की जांच की। लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। साथ ही स्वास्थ्य टीम को भेजकर मरीज के घर के आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव कराया है।

वहीं जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एबीनगर निवासी शिवांक वर्मा (डेढ़ साल), फतेहपुर चौरासी के विजयखेड़ा की नैनसी पाल (10) पुत्री छेदीलाल, चमरौली के धर्मेंद्र (28) पुत्र भूपेंद्र, गदनखेड़ा की शिवानी (16) पुत्री रामबिलास को भर्ती कराया गया है। राखी (17) पुत्री राकेश, शेखपुर नरी के छेदीलाल (48), अकरमपुर की परी (3) पुत्री आयुष द्विवेदी, शुषमा पांडेय (32) पत्नी भरत, माखी के हरिपाल (55) व औरास के छरहेटी के आशीष कुमार (22) पुत्र श्रीकृष्ण को भर्ती कराया गया।