Health – डेंगू के दो और रोगी मिले, पांच को निकला जानलेवा फैल्सीपेरम

ख़बर सुनें

बदायूं। मलेरिया के प्रकोप के बीच जिले में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। बुधवार को जिले में डेंगू के दो और रोगी मिले हैं। इससे पहले दहगवां और जगत ब्लॉक के गांवों में डेंगू के दो रोगी मिल चुके हैं। डेंगू रोगियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। बुधवार को जिले में जानलेवा फैल्सीपेरम के पांच रोगी और मिले।
जिले में अगस्त के पहले सप्ताह से ही मलेरिया का प्रकोप बना हुआ था। स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग की ओर से जिले में बुधवार को 1276 लोगों की जांच की गई। इस दौरान जिला अस्पताल में एलाइजा जांच के बाद दो लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें एक रोगी शहर की नलकूप कॉलोनी में और एक जगत ब्लॉक के गांव में मिला है।
इसके अलावा बुधवार को मलेरिया के 19 और जानलेवा फैल्सीपेरम के पांच नए रोगी मिले हैं। बुधवार को मलेरिया विभाग ने चार ब्लॉकों के 63 गांवों में डीडीटी घोल का छिड़काव कराने के साथ ही 35 गांवों में मच्छरों का लार्वा नष्ट कराया। इस समय जिले में मलेरिया के 158 और फैल्सीपेरम के 15 सक्रिय रोगी हैं। सभी ही हालत सामान्य बताई जा रही है। जिले के आठ गांवों में फिलहाल मलेरिया का प्रकोप है। जिला मलेरिया अधिकारी योगेश सारस्वत ने बताया कि हालात पूरी तरह से काबू में हैं। रोगियों की संख्या लगातार कम हो रही है। संवाद

बदायूं। मलेरिया के प्रकोप के बीच जिले में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। बुधवार को जिले में डेंगू के दो और रोगी मिले हैं। इससे पहले दहगवां और जगत ब्लॉक के गांवों में डेंगू के दो रोगी मिल चुके हैं। डेंगू रोगियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। बुधवार को जिले में जानलेवा फैल्सीपेरम के पांच रोगी और मिले।

जिले में अगस्त के पहले सप्ताह से ही मलेरिया का प्रकोप बना हुआ था। स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग की ओर से जिले में बुधवार को 1276 लोगों की जांच की गई। इस दौरान जिला अस्पताल में एलाइजा जांच के बाद दो लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें एक रोगी शहर की नलकूप कॉलोनी में और एक जगत ब्लॉक के गांव में मिला है।

इसके अलावा बुधवार को मलेरिया के 19 और जानलेवा फैल्सीपेरम के पांच नए रोगी मिले हैं। बुधवार को मलेरिया विभाग ने चार ब्लॉकों के 63 गांवों में डीडीटी घोल का छिड़काव कराने के साथ ही 35 गांवों में मच्छरों का लार्वा नष्ट कराया। इस समय जिले में मलेरिया के 158 और फैल्सीपेरम के 15 सक्रिय रोगी हैं। सभी ही हालत सामान्य बताई जा रही है। जिले के आठ गांवों में फिलहाल मलेरिया का प्रकोप है। जिला मलेरिया अधिकारी योगेश सारस्वत ने बताया कि हालात पूरी तरह से काबू में हैं। रोगियों की संख्या लगातार कम हो रही है। संवाद