Gwalior Crime News theaf entered the house of retired coronel in Pawar Kothi imprisoned in CCTV watch video

Publish Date: | Wed, 29 Sep 2021 11:53 AM (IST)

Gwalior Crime News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। झांसी राेड थानान्तर्गत मांढ़रे की माता मंदिर के पास पवार काेठी में साेमवार की रात काे चाेर दाखिल हाे गए। चाेराें के दाखिल हाेने से लेकर उनकी सारी हरकतें घर में लगेे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। हालांकि चाेर घर से कुछ भी सामान ले नहीं जा सके हैं। जिस मकान में चाेर दाखिल हुए हैं, वह रिटायर्ड कर्नल का बताया जा रहा है। फरियादी ने फिलहाल झांसी राेड थाना पुलिस काे फाेन पर सूचना दी है, लिखित में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

मांढ़रे की माता स्थित पवार काेठी में रिटायर्ड कर्नल, अपनी पत्नी के साथ निवास करते हैं। पति पत्नी के अलावा घर में एक पालतू कुत्ता भी है। साेमवार की रात काे जब दंपती घर में साे रहे थे, मकान में तीन चाेर दाखिल हुए। चाेर बेखटके अंदर दाखिल हुए और कमरे में झांककर स्थिति का भी जायजा लिया। चाेर स्टाइलिश जिंस व टीशर्ट भी पहने दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सभी ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ है, जिससे उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। चाेराें ने सिर पर भी कुछ रखा हुआ है, जिससे खुद काे बचाया जा सके। हालांकि दंपती के घर में हाेने एवं कुत्ता भी माैजूद था, इसलिए चाेर सामान समेटकर नहीं ले जा सके। मंगलवार काे जब दंपती ने सीसीटीवी चैक किया ताे पूरी घटना की जानकारी लगी। इसके बाद रिटायर्ड कर्नल ने झांसी राेड थाना पुलिस काे फाेन पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब लिखित शिकायत प्राप्त हाेने का इंतजार कर रही है।

Posted By: vikash.pandey

NaiDunia Local
NaiDunia Local