Publish Date: | Thu, 30 Sep 2021 09:25 AM (IST)
Gwalior Crime News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आटो में सवार एक महिला के गले से बदमाश सोने की चेन झपटकर भाग निकला। पीड़िता ने पड़ाव थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना के अनुसार द्वारिकापुरी निवासी 25 वर्षीय प्राची स्वामी ने बताया कि वह बाजार जाने घर से शाम पांच बजे निकली थी। घर से चंद कदम की दूरी पर आटो में सवार हुई थी। तभी एक युवक पीछे से दौड़ता हुआ आया और गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटकर भाग गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी का कहना है कि बदमाश यदि पैदल भागा है तो आसपास का रहा होगा। एक फुटेज भी मिला है, जिसमें एक युवक भागता दिखाई दे रहा है। जिसकी पहचान कराई जा रही है।
एक युवक की संदिग्ध मौत, दूसरे ने जहर खाकर दी जानः एक युवक को अचानक से उल्टी हुई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया, जबकि एक युवक की जहर खाने से मौत हो गई। जनकगंज थाना पुलिस के मुताबिक एक राहगीर को अचानक से उल्टी हुई और वह सड़क किनारे लेट गया । काफी देर तक वह नहीं उठा तो उसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने युवक को उठाकर जेएएच पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की संदिग्ध मौत का पता लगाने पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। इधर तिघरा थाना अंतर्गत ईंट भट्टे पर काम करने वाले 37 वर्षीय भागीरथ की जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों ही मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
Posted By: vikash.pandey

