Gujarat: कार और ट्रक की भिड़ंत में होमगार्ड के चार जवानों की मौत, एक घायल | Four Home Guard jawans died in car truck collision in Gujarat

Gujarat: कार और ट्रक की भिड़ंत में होमगार्ड के चार जवानों की मौत, एक घायल

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

हादसे में घायल उनके दोस्त दिलीप सोलंकी (29) को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. राणा ने बताया कि मामले में कपड़वंज तालुका पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-304(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

TV9 Hindi

  • TV9 Hindi
  • Publish Date – 2:07 pm, Fri, 1 October 21Edited By: आकांक्षा शर्मा
    Follow us – google news

गुजरात में खेड़ा जिले के कपड़वंज तहसील में शुक्रवार तड़के कार और ट्रक की भिड़ंत में कार में सवार होमगार्ड के चार जवानों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा कावथ गांव के पास मोडासा-कपड़वंज रोड पर हुआ. पुलिस उपनिरीक्षक जे के राणा ने बताया, ‘होम गार्ड के रूप में सेवारत और कपड़वंज कस्बा के निवासी पांच दोस्त कार से राजस्थान में रनुजा मंदिर का दर्शन करने के लिए गए थे. वापसी में उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है.’

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश झाला (55), महेश झाला (48), नरेंद्र राठौड़ (35), शैलेश राठौड़ (33) के तौर पर की गई है, जो कपड़वंज कस्बे के रहने वाले थे. वहीं, हादसे में घायल उनके दोस्त दिलीप सोलंकी (29) को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. राणा ने बताया कि मामले में कपड़वंज तालुका पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-304(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ट्रक से कार की टक्कर में 5 लोगों की गई जान

गुजरात के राजकोट में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई. राजकोट के मोरबी शहर के बाहरी इलाके में रोड़ पर खड़े एक ट्रक से कार जा टकराई. भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. सभी पीड़ित राजस्थान के मूल निवासी थे जो मोरबी में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय चलाते थे. हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर टिम्बडी एप्रोच रोड के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि बाइक की टक्कर से बचने के प्रयास में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना टिम्बडी एप्रोच रोड के पास अश्वमेघ होटल के पास हुई.

ड्राइवर बात करने में था वयस्त

मोरबी तालुका पुलिस का कहना है कि इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पता चलता है कि कार तेज गति से आगे बढ़ रही थी और उसका चालक आनंद शेखावत शायद अन्य लोगों से बात कर रहा था, और इसलिए कार के पास आ रहे मोटरसाइकिल को देखने से चूक गया. जिस कारण ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- CAG Report: केंद्र की तरफ से गुजरात की एजेंसियों को भेजे गए फंड में उछाल, 2015 के बाद से 350 फीसदी बढ़ा

ये भी पढ़ें- Gujarat: पूर्व बीजेपी सांसद दीनू सोलंकी की आजीवन कारावास की सजा स्थगित, RTI कार्यकर्ता की हत्या के मामले में साबित नहीं हुआ गुनाह