Google Chrome दुनिया का सबसे पॉप्युलर ब्राउज़र है, इसलिए सुरक्षा उद्देश्यों के लिए इसे अपडेट रखना आवश्यक है। Google ने हाल ही में नए 94.0.4606.54 अपडेट का खुलासा किया है, जिसे उपलब्ध होने में कुछ दिन/सप्ताह लगेंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप सुरक्षित हैं, आपके डिवाइस के लिए नया वर्जन उपलब्ध होने पर Chrome अपने आप अपडेट हो जाता है। हालांकि, कई बार आपको अपडेट को मैन्युअल रूप से अपडेट करना पड़ता है।

हाल ही में एक रिपोर्ट में गूगल ने यूजर्स को एक नए सिक्योरिटी थ्रेट के बारे में चेतावनी दी जो 2 अरब से अधिक क्रोम यूजर्स को जोखिम में डाल सकता है। ऐसे में नया अपडेट उपलब्ध होते ही अपने Google Chrome को अपडेट करना अनिवार्य हो जाता है।
PC या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र को अपडेट कैसे करें
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
स्टेप 2: इसके बाद टॉप राइट साइड में मौजूद 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
स्टेप 3: कब आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेनू ओपन हो जाएगा।
स्टेप 4: नेक्स्ट स्क्रीन के बाईं ओर सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे About Chrome का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है।
स्टेप 6: जैसे ही आप About Chrome पर क्लिक करेंगे, तो आपका क्रोम ब्राउजर अपडेट होना शुरू हो जाएगा।
स्टेप 7: Google Chrome Browser Update हो जाने के बाद आपको RELAUNCH पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 8: ऐसे करते ही आपका ब्राउज़र अपने आप बंद हो जाएगा और फिर से ओपन हो जाएगा।
एंड्रॉइड पर गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट कैसे करें
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Android मोबाइल फोन पर Google Play को ओपन करें।
स्टेप 2: इसके बाद ऊपर बाईं ओर हैमबर्गर आइकन पर टैप करें।
स्टेप 3: फिर आपको My Apps And Games के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
स्टेप 4: यहाँ अपडेट को चेक करें और अगर उपलब्ध है तो अपडेट के बटन पर टैप कर दें।
कैसे चेक करें कि आपका Google Chrome ब्राउज़र सिक्योर है या नहीं
स्टेप 1: सबसे पहले सेटिंग्स में जाओ।
स्टेप 2: अब Help के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: About Google Chrome पर जाएं।
यहाँ पर अगर आपका Google Chrome 94.0.4606.61 या इसके ऊपर का वर्जन है तो सिक्योर हैं। यदि यह वर्जन आपके पास नहीं है तो आपको कुछ समय इंतजार करना होगा।
Best Mobiles in India
English summary
How To Update Google Chrome Browser on PC and Mobile, Follow the step-by-step process.
Story first published: Wednesday, September 29, 2021, 11:03 [IST]