Girl Singing Bollywood Song In Foreign Reality Show Judges Got Amazed See Viral Video

अंग्रेजी के बाद अचानक बॉलीवुड गाना गाने लगी लड़की, झूमने को मजबूर हुए विदेशी जज...देखें वायरल Video

लड़की का सिंगिंग वीडियो वायरल

नई दिल्ली :

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहता है. किसी को अगर फेमस होना है तो उसके लिए सोशल मीडिया से बेहतर और कोई जगह नहीं है. विदेशी मंच से ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे की भारतीय ऑडियंस भी पसंद कर रहे हैं. वीडियो एक बाहर के सिंगिंग रियलिटी शो का है, जिसमें एक छोटी बच्ची बड़े ही खूबसूरती से गाना गाते हुए देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें

छोटी बच्ची का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में सबसे पहले आप देख सकते हैं कि एक भारतीय लड़की स्टेज पर इंग्लिश गाना परफॉर्म कर रही है, जिसे जजेज बहुत ही एंजॉय कर रहे हैं. इसके तुरंत बाद लड़की अचानक हिंदी गाना गाने लगती है. अंग्रेजी के बाद छोटी बच्ची ‘पहली नजर में’ गाना गाते हुए दिखाई दे रही है, जिसे सुनने के बाद जजेज के साथ वहां मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं. इतना ही नहीं, गाने के अंत में लड़की ने जिस तरह से अलाप लिया है, उसकी तारीफ करते लोग थक नहीं रहे. ब्लाइंड ऑडिशन में छोटी बच्ची ने अपने सुरों से समां बांध दिया.

वीडियो को indiastalents नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अच्छा गाया’ तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘भारतीय टैलेंट हर जगह मौजूद है’. वीडियो को अब तक 2 लाख 60 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं.