ललितपुर13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ललितपुर में ऑनलाइन सट्टा लगाते 6 सटोरिया गिरफ्तार।
ललितपुर में पुलिस ने 24 घंटे में 22 जुआरी व ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे 6 सटोरियों सहित कुल 28 लोगों को पकड़ा है। उनके पास से 1लाख 17 हजार 110 रुपए बरामद करते हुए एक दर्जन से अधिक मोबाइल व एक कार दो बाइक बरामद की हैं।
एसओजी व पुलिस टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
मंगलवार को एसपी निखिल पाठक ने बताया कि एसओजी , कोतवाली सदर , व तालबेहट कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान कार्यवाई हुई है। पिछले 24 घंटे में ऑनलाइन मैच पर सट्टा खिलाने वाले 6 लोगों को पकड़ा है। सट्टा खिलाने के लिए एक युवक झांसी जिले से आकर ललितपुर में किराए के मकान में रहने लगा था। वहीं ललितपुर एक व्यापारी भी सट्टा खिला रहा था। इसके अलावा तालबेहट पुलिस ने 5 जुआरी , कोतवाली पुलिस ने तीन स्थानों से 17 जुआरियों को पकड़ा हैं।
सरगना को घर से किया गया गिरफ्तार
शहर के मोहल्ला आजादपुरा स्थित गोलू जैन के घर के अन्दर से ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से कुल 73000 रूपए व 7 मोबाइल बरामद किए गए। पकड़े गए सटोरियों के नाम हैं आशीष सोनी निवासी झांसी, उमेश सोनी निवासी ललितपुर, राज पुरी निवासी ललितपुर , अभिषेक यादव निवासीजखौरा , जावेद खान निवासी ललितपुर, अभय जैन उर्फ गोल्डी।