अखबारों में हमें कई मैट्र्मोनियल एड देखने को मिलते हैं। जिनमें से कई बेहद अलग होते हैं और कई मजाकियां भी होते हैं, लेकिन अब सब कुछ डिजिटल हो गया है। इसी तरह मैट्रिमोनियल एड भी वीडियो के रूप में आने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वीडियो में फनी लुक वाला एक आदमी बड़े ही मजाकिया अंदाज में अपनी प्रोफाइल, पढ़ाई-लिखाई और परिवार के बारे में बताता हुआ नजर आता है। अपनी बात में आदमी आगे कहता है कि उसे दुल्हन चाहिए। इस वीडियो को बड़े बिजनस मैन हर्ष गोएनका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है और वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह एक योग्य दुल्हन की तलाश में है, कृपया आवेदन करें।’
देखें फनी वीडियो:
इस वीडियो में दिख रहे शख्य ने हर्ष गोएनका की वीडियो पर कमेंट भी किया है। उन्होंने लिखा है, शुक्रिया सर मुझे दुल्हन मिल गई और मैं बेहद खुश हूं” इसके जवाब में गोएनका ने कहा कि अपने हनी मून की तस्वीरें साझा करिए। बता दें कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम दानिश सैत है और ये पेशे से कॉमिडियन हैं। दानिश इस तरह के कई फनी वीडियो बनाकर लाते रहते हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं।
Thanks for sharing my video sir. Got married and i’m incredibly happy.
— Danish Sait (@DanishSait) September 28, 2021
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर खूब एन्जॉय कर रहे हैं। इस वीडियो में लिखा है अब तक का सबसे बेस्ट शादी का प्रस्ताव। लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।