ख़बर सुनें
नई दिल्ली। हिंदू कॉलेज ने आर्ट्स व कॉमर्स के पांच कोर्सेज के लिए अपनी कटऑफ 99 फीसदी से अधिक रखी है। यह पहली बार है, जब पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स की कटऑफ ने सौ के आंकड़े को छू लिया है। कॉलेज नेे बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स ऑनर्स की 99.75 फीसदी, बीए ऑनर्स अंग्रेजी की 99.25 फीसदी, बीए ऑनर्स इतिहास की 99.50 फीसदी और बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 99.75 फीसदी निकाली है। ओबीसी श्रेणी के लिए इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ भी 99 फीसदी तक पहुंची है। इस श्रेणी की पॉलिटिकल साइंस की कटऑफ 99.50 फीसदी रही है।
नॉर्थ कैंपस स्थित हंसराज कॉलेज में सामान्य श्रेणी के लिए बीकॉम ऑनर्स व इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ 99.75 फीसदी रही है। अंग्रेजी व हिस्ट्री ऑनर्स की कटऑफ 99 फीसदी है। नॉर्थ कैंपस स्थित श्री गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज ने जहां बीकॉम में कटऑफ 100 फीसदी रखी है।
वहीं इकोनॉमिक्स ऑनर्स की 99.50, हिस्ट्री ऑनर्स की 99.25 और बीकॉम ऑनर्स की 99.50 फीसदी रही है। किरोड़ीमल कॉलेज में इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ 99.50, भूगोल ऑनर्स की 99, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स की 99.75, बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स की 99.75 फीसदी है।
मिरांडा हाउस कॉलेज ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 99.50, अंग्रेजी ऑनर्स के लिए 99, हिस्ट्री के लिए 99.25, पॉलिटिकल साइंस के लिए 99.75 फीसदी कटऑफ रखी है। दौलतराम कॉलेज ने इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम ऑनर्स, साइकोलॉजी ऑनर्स के लिए कटऑफ 99 फीसदी रखी है।
जीसस एंड मैरी कॉलेज ने साइकोलॉजी ऑनर्स के लिए कटऑफ 99 फीसदी निकाली है। किसी छात्र ने 12वीं में साइकोलॉजी विषय नहीं पढ़ा है तो उसके लिए कटऑफ 100 फीसदी है।
रामजस कॉलेज ने पॉलिटिकल साइंस और फिजिक्स की कटऑफ 100 फीसदी निकाली है। अंग्रेेजी व इकोनॉमिक्स में दाखिले के लिए अर्हता 99.75 फीसदी है। यहां बीकॉम ऑनर्स व बीकॉम की कटऑफ 99.25 फीसदी है। हिस्ट्री की कटऑफ 99 फीसदी है।
प्राचार्यों ने पहले जता दी थी ऊंची कटऑफ की संभावना
इस साल सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 95 फीसदी से अधिक अंक लगाने वालों की संख्या 70 फीसदी से अधिक थी। इस कारण डीयू के कई कॉलेजों के प्राचार्यों ने पहले ही संभावना जता दी थी कि कटऑफ सौ फीसदी तक जा सकती है।ॉ
बीते साल भी कटऑफ ने लगाया था शतक
डीयू में बीते साल लेडी श्रीराम कॉलेज की इकोनॉमिक्स ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स व साइकोलॉजी ऑनर्स की कटऑफ ने शतक लगाया था। इससे पहले वर्ष 2015 में सौ फीसदी कटऑफ आई थी। तब इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन्स और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडी ने कंप्यूटर साइंस ऑनर्स की कटऑफ 100 फीसदी जारी की थी।
वहीं वर्ष 2014 मेें भी एआरएसडी कॉलेज ने बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस की कटऑफ सौ फीसदी जारी की थी। वर्ष 2011 में एसआरसीसी ने बीकॉम ऑनर्स में कटऑफ सौ फीसदी निकालकर हैरान किया था।
नई दिल्ली। हिंदू कॉलेज ने आर्ट्स व कॉमर्स के पांच कोर्सेज के लिए अपनी कटऑफ 99 फीसदी से अधिक रखी है। यह पहली बार है, जब पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स की कटऑफ ने सौ के आंकड़े को छू लिया है। कॉलेज नेे बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स ऑनर्स की 99.75 फीसदी, बीए ऑनर्स अंग्रेजी की 99.25 फीसदी, बीए ऑनर्स इतिहास की 99.50 फीसदी और बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 99.75 फीसदी निकाली है। ओबीसी श्रेणी के लिए इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ भी 99 फीसदी तक पहुंची है। इस श्रेणी की पॉलिटिकल साइंस की कटऑफ 99.50 फीसदी रही है।
नॉर्थ कैंपस स्थित हंसराज कॉलेज में सामान्य श्रेणी के लिए बीकॉम ऑनर्स व इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ 99.75 फीसदी रही है। अंग्रेजी व हिस्ट्री ऑनर्स की कटऑफ 99 फीसदी है। नॉर्थ कैंपस स्थित श्री गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज ने जहां बीकॉम में कटऑफ 100 फीसदी रखी है।
वहीं इकोनॉमिक्स ऑनर्स की 99.50, हिस्ट्री ऑनर्स की 99.25 और बीकॉम ऑनर्स की 99.50 फीसदी रही है। किरोड़ीमल कॉलेज में इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ 99.50, भूगोल ऑनर्स की 99, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स की 99.75, बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स की 99.75 फीसदी है।
मिरांडा हाउस कॉलेज ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 99.50, अंग्रेजी ऑनर्स के लिए 99, हिस्ट्री के लिए 99.25, पॉलिटिकल साइंस के लिए 99.75 फीसदी कटऑफ रखी है। दौलतराम कॉलेज ने इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम ऑनर्स, साइकोलॉजी ऑनर्स के लिए कटऑफ 99 फीसदी रखी है।
जीसस एंड मैरी कॉलेज ने साइकोलॉजी ऑनर्स के लिए कटऑफ 99 फीसदी निकाली है। किसी छात्र ने 12वीं में साइकोलॉजी विषय नहीं पढ़ा है तो उसके लिए कटऑफ 100 फीसदी है।
रामजस कॉलेज ने पॉलिटिकल साइंस और फिजिक्स की कटऑफ 100 फीसदी निकाली है। अंग्रेेजी व इकोनॉमिक्स में दाखिले के लिए अर्हता 99.75 फीसदी है। यहां बीकॉम ऑनर्स व बीकॉम की कटऑफ 99.25 फीसदी है। हिस्ट्री की कटऑफ 99 फीसदी है।
प्राचार्यों ने पहले जता दी थी ऊंची कटऑफ की संभावना
इस साल सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 95 फीसदी से अधिक अंक लगाने वालों की संख्या 70 फीसदी से अधिक थी। इस कारण डीयू के कई कॉलेजों के प्राचार्यों ने पहले ही संभावना जता दी थी कि कटऑफ सौ फीसदी तक जा सकती है।ॉ
बीते साल भी कटऑफ ने लगाया था शतक
डीयू में बीते साल लेडी श्रीराम कॉलेज की इकोनॉमिक्स ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स व साइकोलॉजी ऑनर्स की कटऑफ ने शतक लगाया था। इससे पहले वर्ष 2015 में सौ फीसदी कटऑफ आई थी। तब इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन्स और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडी ने कंप्यूटर साइंस ऑनर्स की कटऑफ 100 फीसदी जारी की थी।
वहीं वर्ष 2014 मेें भी एआरएसडी कॉलेज ने बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस की कटऑफ सौ फीसदी जारी की थी। वर्ष 2011 में एसआरसीसी ने बीकॉम ऑनर्स में कटऑफ सौ फीसदी निकालकर हैरान किया था।