नई दिल्ली. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो कई खिलाड़ियों की बायोपिक (Biopic) बन चुकी है. दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) ने एमएस धोनी की बायोपिक की थी, जबकि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरीकॉम की बायोपिक में किरदार निभाया था. मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक में एक्टर इमरान हाशमी ने उनके जीवन को पर्दे पर उतारा था. वहीं, मिल्खा सिंह (Milkha Singh) जैसे खिलाड़ी की भूमिका में तो फरहान अख्तर ने जान ही डाल दी थी. इसी बीच यह खबर आई कि पूर्व धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर फिल्म बनने जा रही है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ फिल्मों के शौकिनों में भी खुशी छा गई थी. (पढ़ें पूरी खबर)
राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में राखी सावंत ने जब एंट्री ली तो शो पूरी तरह से एंटरटेनमेंट का तड़का लग गया. उनकी शख्सियत ऐसी है कि पैपराजी उन्हें क्लिक करती है तो वो उन्हें भी भरपूर कंटेट दे देती हैं. राखी सावंत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होते हैं. अब राखी सावंत ने एक ऐसा धमाका कर दिया है, जिसके बाद हर कोई हैरान है. दरअसल, एक तस्वीर शेयर कर वो सुर्खियों में आ गई हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबे नोट के साथ आर्यन खान का सपोर्ट करते दिखे. ऋतिक ने एक नोट के साथ-साथ आर्यन की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें ऋतिक ने उन्हें ‘शांत रहने’ की सलाह दी. (पढ़ें पूरी खबर)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) देश के सबसे चर्चित सेलेब्स कपल में से एक हैं. कम समय में ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बना लिया है. वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वे अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ की डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. इसमें एक्ट्रेस अपने पति के लिए फोटोग्राफर बनी दिखाई दे रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
‘बिग बॉस’ की एक्स-कंटेस्टेंट रही कश्मीरा शाह रियलिटी शो का हर सीजन देखती हैं. शो देखने के दौरान उन्हें कंटेस्टेंट्स के बारे में जो भी लगता है, उसके बारे में बहुत ही बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखती हैं. ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) की शुरुआत हो चुकी है. कश्मीरा शाह ने इस सीजन के कंटेस्टेंट के बारे में भी अपना पक्ष रखा है. उनका कहना है,”मुझे लगता है कि यह सीजन बहुत एंटरटेनिंग होने वाला है, मैं पिछले सीजन में चुप थी, क्योंकि जब मैं अंदर गई थी, तब सभी कंटेस्टेंट ही ऐसे थे. लेकिन मैं इस घर में होती तो मैं खुद का रूप दिखाती और पूरी तरह से एनर्जेटिक होती.” (पढ़ें पूरी खबर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.