Entertainment News Live Updates: नागिन फेम मौनी रॉय का आज बर्थडे, TV से फिल्मों तक बनाई खास पहचान – entertainment news 28 september 2021 live updates bollywood hollywood television bhojpuri news hindi tmov

28 September 2021 Entertainment News Live Updates: एंटरटेनमेंट की दुनिया में बॉलवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. आज नागिम फेम एक्ट्रेस मोनी रॉय अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मौनी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वेकेशन पर निकली हुई हैं. मौनी ने अपने वेकेशन से बिकिनी में सिजलिंग फोटोज भी शेयर की हैं. 

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो एक्ट्रेस करीना कपूर खान करण जौहर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग पार्टी करती हुई नजर आईं. करीना की पार्टी में उनकी बहन करिश्मा और बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा का भी खास अंदाज देखने को मिला. करीना-करण की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

12:40 PM (18 मिनट पहले)

शहनाज गिल के लिए देवोलीना का इमोशनल मैसेज

Posted by :- Hansa Koranga

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज गिल शॉक्ड में हैं. अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने शहनाज के लिए इमोशनल मैसेज भेजा है. ईटाइम्स से बातचीत में देवोलीना ने कहा- शहनाज को मेरा ढेर सारा प्यार. मुझे पता है ऐसे सदमे से बाहर निकलना उसके लिए आसान नहीं होगा. उसे नॉर्मल होने में थोड़ा समय लगेगा. मैं चाहती हूं कि जो सपने सिद्धार्थ ने उसके लिए देखे थो वो उसे पूरा करेय

12:19 PM (40 मिनट पहले)

पठान के गाने की शूटिंग के लिए Mallorca जाएंगे शाहरुख-दीपिका

Posted by :- Hansa Koranga

शाहरुख खान का अगला प्रोजेक्ट पठान है. जिसमें वे दीपिका पादुकोण संग नजर आएंगे. खबरें हैं कि दोनों एक्टर्स पठान के एक गाने की शूटिंग के लिए Mallorca जा रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि पठान की टीम स्पेन जा रही है. जहां वे ग्रैड डेस्टिनेशन Mallorca, Cadiz और Vejer De La Frontera में शूट करेंगे. टीम 10-31 अक्टूबर तक स्पेन में रहेगी.

 

12:00 PM (58 मिनट पहले)

शर्ल‍िन का श‍िल्पा पर तंज ‘दीदी को अपने पति की करतूतों पर अफसोस नहीं’

Posted by :- priya shandilya

शर्ल‍िन चोपड़ा ने एक बार फिर श‍िल्पा शेट्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक न्यूज आर्ट‍िकल को शेयर कर ट्वीट किया- ‘हां, कुछ मौकों पर राज कुंद्रा ने मुझे कहा है कि श‍िल्पा को उनकी तस्वीरें और वीड‍ियोज जिसे राज प्रोड्यूस करते थे, वो पसंद आए हैं. इस कारण मैं प्रोत्साह‍ित हुई और अपने काम को और बेहतर बनाने के लिए इंस्पायर्ड हुई.’ इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा- ‘दीदी को रत्ती भर अफसोस नहीं है अपने पति-देव की करतूतों पर!आप कहती हैं कि आप की जिंदगी की फिलोसॉफी है’. 

11:45 AM (एक घंटा पहले)

Dance Plus 6 में कंटेस्टेंट्स के डांस से इंप्रेस हुए नीरज चोपड़ा

Posted by :- priya shandilya

ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट नीरज चोपड़ा डांस प्लस 6 में कंटेस्टेंट्स की धुंआंधार परफॉर्मेंस देख हैरान रह गए. शो का वीड‍ियो वायरल हो रहा है जहां नीरज का रिएक्शन देखने लायक है. उन्होंने कंटेस्टेंट्स की तारीफ की और खूब ताली बजाई. नीरज ने शो में खुद भी डांस प्लस 6 की टीम के साथ डांस किया. 


11:30 AM (एक घंटा पहले)

सलमान के मास्क ने खींचा फैंस का ध्यान

Posted by :- priya shandilya

रव‍िवार को सलमान खान ऑस्ट्र‍िया से वापस मुंबई लौट आए हैं. एयरपोर्ट से वायरल सलमान की फोटोज में यूजर्स ने उनके मास्क को बारीकी से नोट‍िस किया है. सलमान ने स्पेशली कस्टमाइज्ड मास्क पहना था जिसमें उनके नाम के इन‍िश‍ियल्स ‘SK’ नजर आए. 

 


11:16 AM (एक घंटा पहले)

कपिल शर्मा हो चुके हैं बॉडी शेमिंग का शिकार

Posted by :- priya shandilya

मशहूर कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा अपनी मजाक-मस्ती से लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरते हैं. एक समय ऐसा भी था जब उन्हें बॉडी शेमिंग का श‍िकार होना पड़ा था. कप‍िल ने बताया कि उन्हें झलक दिखला जा शो के लिए कलर्स ने अप्रोच किया था. वे जब चैनल के ऑफ‍िस गए तो उन्हें कहा गया कि वे बहुत मोटे हैं और अपना वजन कम करें. 


11:00 AM (एक घंटा पहले)

शाह‍िद कपूर का डांस देख छूट जाएगी हंसी

Posted by :- priya shandilya

शाह‍िद कपूर के ह्यूमर और उनका मजाक‍िया लहजा अक्सर लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है. हाल ही में उन्होंने अपने मूड को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीड‍ियो शेयर किया था. उनका यह डांस‍िंग वीड‍ियो देख किसी की भी हंसी छूट जाएगी. 


10:46 AM (2 घंटे पहले)

करीना के घर पार्टी में पहुंचे उद‍ित नारायण?

Posted by :- priya shandilya

करीना कपूर ने सोमवार को अपने बांद्रा स्थ‍ित घर में छोटी सी पार्टी रखी थी. इस पार्टी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, कर‍िश्मा कापूर, अमृता अरोड़ा और करण जौहर समेत एक अन्य सेलेब भी नजर आए. मनीष द्वारा पोस्ट इन तस्वीरों में करीना के नजदीक खड़े सेलेब को देख यूजर्स उनके बारे में जानने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें सिंगर उद‍ित नारायण के जैसा बता दिया. 

10:30 AM (2 घंटे पहले)

एक करोड़ के सवाल पर पहुंची जोधपुर की सव‍िता भाटी

Posted by :- priya shandilya

कौन बनेगा करोड़पति 13 में मंगलवार को दिलचस्प एप‍िसोड का प्रसारण होगा. शो का प्रोमो पहले ही रिलीज कर दिया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन जोधपुर की सव‍िता भाटी से एक करोड़ रुपये के लिए सवाल करते नजर आए. अब सव‍िता ये रकत जीत पाएंगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. 

10:18 AM (2 घंटे पहले)

लता मंगेशकर की जन्मद‍िन पर पीएम मोदी ने भेजी शुभकामना

Posted by :- priya shandilya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज गाय‍िका लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है. लता आज 92 साल की हो गई हैं. पीएम मोदी ने लिखा- लता दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है. मैं उनकी लंबी और सेहतमंद जिंदगी की कामना करता हूं. 

9:56 AM (3 घंटे पहले)

क्या बिग बॉस 15 में शामिल होंगी रिया चक्रवर्ती?

Posted by :- Neha Farheen

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को हाल ही में अंधेरी स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया है, जिसके बाद से उनके सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में शामिल होने की चर्चो जोरों पर है. 

 


9:31 AM (3 घंटे पहले)

KKK 11 की ट्रॉफी संग अर्जुन की स्पेशल फोटोज

Posted by :- Neha Farheen

खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर अर्जुन बिजलानी ने ट्रॉफी के साथ कुछ फन पिक्चर्स शेयर की हैं. अर्जुन के फोटो में एक्टर की पत्नी और बेटा अयान भी उनके शो जीतने पर एक्साइटिंग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. 

 


 

 

9:12 AM (3 घंटे पहले)

बहन रिद्धिमा ने रणबीर को खास अंदाज में विश किया बर्थडे

Posted by :- Neha Farheen

रणबीर कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रणबीर के स्पेशल डे पर उनकी बहन रिद्धिमा कपूर ने एक खास फोटो शेयर कर रणबीर को बर्थडे विशा किया है. फोटो में आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं. 


8:53 AM (4 घंटे पहले)

ऐसे हुई थी कपिल के शो की शुरुआत

Posted by :- Neha Farheen

टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने खुद के शो की शुरुआत की. कपिल ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस और अन्य कॉमेडी शो में आने के बाद साल 2016 में अपना खुद का कॉमेडी चैट शो द कपिल शर्मा शो शुरू किया. 


8:36 AM (4 घंटे पहले)

बिकिनी में छाया मौनी का सिजलिंग लुक

Posted by :- Neha Farheen

मौनी रॉय ने बिकिनी में अपनी सिजलिंग तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. मौनी तस्वीरों में दोस्तों संग पूल में एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. मौनी की बिकिनी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 

मौनी रॉय इंस्टाग्राम स्टोरी

8:21 AM (4 घंटे पहले)

करीना कपूर ने दोस्तों के लिए रखी हाउस पार्टी

Posted by :- Neha Farheen

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बीते दिन 27 सितंबर को अपने फ्रेंड्स के लिए एक छोटी सी हाउस पार्टी ऑर्गेनाइज की. करीना की पार्टी में डायरेक्टर करण जौहर, मनीष मल्होत्रा भी दिखाई दिए. इनके अलावा करीना की पार्टी में हमेशा की तरह एक्ट्रेस की बहन करिश्मा कपूर और बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा भी खास अंदाज में दिखीं. 

 


8:03 AM (4 घंटे पहले)

मौनी रॉय का आज बर्थडे

Posted by :- Neha Farheen

एक्ट्रेस मौनी रॉय आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. मौनी ने 2006 में सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहू थी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 2011 में मौनी रॉय ने सीरियल देवों के देव – महादेव में काम किया था, जिसके बाद उनकी तकदीर पलटी. मौनी फिल्मों में भी अपना लक आजमां रही हैं. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक मौनी अपनी खास पहचना बना चुकी हैं.