2 October 2021 Entertainment News Live Updates: शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में खबरों का सिलसिला जारी है. बिग बॉस 15 के घर से लेकर बॉलीवुड तक के बारे में छोटी-बड़ी खबरें छाई हुई हैं. कंगना रनौत ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, वहीं अर्जुन कपूर ने अपनी वर्कआउट सेल्फी से सभी का दिल खुश कर दिया है. आज की बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी और सभी एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों की हम आपको दे रहे हैं लाइव अपडेट्स.
11:15 AM (39 सेकंड पहले)
बिग बॉस 15 में एंट्री से पहले शमिता ने राकेश संग शेयर की फोटो
Posted by :- priya shandilya
बिग बॉस ओटीटी में अपनी गेम स्ट्रेटजी से सभी का दिल जीतने के बाद अब शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 में एंट्री लेनी वाली हैं. शो में जाने से पहले उन्होंने राकेश बापट और नेहा भसीन के साथ एक वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट साझा किया है. उन्होंने फोटो शेयर कर राकेश और नेहा को बिग बॉस के घर में मिस करने की बात कही है. राकेश और नेहा ने भी शमिता को शो के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
11:00 AM (15 मिनट पहले)
कहां और कब होगा बिग बॉस 15 का प्रीमियर
Posted by :- priya shandilya
बिग बॉस 15 के ग्रैंड प्रीमियर के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. 2 अक्टूबर को सलमान खान इस मच अवेटेट शो का आगाज करेंगे. इस बार शो जंगल थीम पर बना है. यह कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा. वीकेंड का वार यानी शनिवार और रविवार इसकी टाइमिंग साढ़े 9 बजे होगी जबकि वीकेंड शो यानी सोमवार से शुक्रवार यह रात साढ़े 10 बजे ऑन एयर होगा. अगले पांच महीने तक शो में कंटेस्टेंट्स घर के अंदर कैद रहेंगे.
10:45 AM (30 मिनट पहले)
जंगल थीम पर बिग बॉस 15 का घर तैयार
Posted by :- priya shandilya
बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर 2 अक्टूबर को होने वाला है. बिग बॉस का घर नए कंटेस्टेंट्स के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब बिग बॉस के घर की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं जिनमें घर के अंदर की खूबसूरत सजावट की झलक देखी जा सकती है. चूंकि इस बार बिग बॉस 15 जंगल थीम पर आधारित है, इसलिए घर का हर कोना पेड़ पौधों से भरा है.
10:30 AM (45 मिनट पहले)
पटना के होटल में कुक रह चुके हैं पंकज त्रिपाठी
Posted by :- priya shandilya
कौन बनेगा करोड़पति 13 का शानदार शुक्रवार एपिसोड बेहद दिलचस्प रहा. शो में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी ने अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्सों को साझा किया. इस दौरान पंकज ने भी अपने प्रोफेशनल कुक होने की बात से पर्दा हटाया. उन्होंने बताया कि वे शोबिज में आने से पहले पटना के एक होटल में कुक का काम कर चुके हैं.
10:15 AM (एक घंटा पहले)
सारा अली खान ने शेयर किया फिटनेस वीडियो
Posted by :- priya shandilya
सारा अली खान ने वर्कआउट करते एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है. दरअसल सारा ने अपने दोस्त डॉ. सिद्धांत भार्गव को बर्थडे विश किया है, जिन्होंने हमेशा सारा को मोटिवेट किया है. सारा को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने दोस्त को इस वीडियो के जरिए धन्यवाद भी दिया है.
10:00 AM (एक घंटा पहले)
फरहान-जोया की खराब मां ना बनने पर बोलीं शबाना
Posted by :- pallavi
शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर से शादी और उनके परिवार को अपनाने के बारे में बात की है. ऐसे में उन्होंने बताया कि जावेद के बच्चों फरहान अख्तर और जोया अख्तर के साथ उनका रिश्ता अच्छा कैसे बना. शबाना ने कहा कि जावेद से शादी के बाद उन्होंने फरहान और जोया पर अपने साथ बॉन्ड बनाने का दबाव नहीं डाला और ना ही उन्होंने बच्चों के द्वारा पसंद आने के लिए पागलों की तरह कोशिश की. शबाना ने दोनों को समय दिया, जिससे उन्हें मदद मिली.
9:45 AM (एक घंटा पहले)
रंगीला के तन्हा तन्हा गाने को लेकर उर्मिला का खुलासा
Posted by :- pallavi
1995 की सुपरहिट फिल्म रंगीला ने उर्मिला मातोंडकर ने इंडस्ट्री और फैंस के बीच पहचान बनाई थी. इस फिल्म में एक्टर्स के काम के साथ-साथ गानों को भी पसंद किया गया था. अब उर्मिला ने फिल्म के गाने तन्हा तन्हा को लेकर खुलासा किया है. उर्मिला ने बताया है कि गाने में उन्होंने जैकी श्रॉफ की बनियान पहनी थी. उर्मिला ने कहा कि यह जैकी का ही आईडिया था. फिल्म के मेकर्स ने दोनों को नेचुरल रहने के लिए कहा था. ऐसे में जैकी ने उन्हें अपनी बनियान तड़ी और उर्मिला ने उसे पहनकर शूटिंग की. इस बनियान में उर्मिला समंदर के साथ दौड़ती दिखी थीं.
9:30 AM (एक घंटा पहले)
शबाना आजमी ने जावेद संग रिश्ते पर किया खुलासा
Posted by :- pallavi
सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि गीतकार जावेद अख्तर संग उनके रिश्ते के लिए मंजूर नहीं थे. जावेद की शादी पहले हनी ईरानी से हुई थी. हनी से अलग होने के बाद शबाना और जावेद ने शादी की थी. जब शबाना से पूछा गया कि इन चीजों से गुजरना उनके लिए मुश्किल था, तो उन्होंने कहा हां, बेहद मश्किल.
9:15 AM (2 घंटे पहले)
अनुष्का रंजन का हुआ ब्राइडल शावर
Posted by :- pallavi
एक्टर आदित्य सील और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन जल्द ही शादी करने वाले हैं. ऐसे में अनुष्का रंजन के ब्राइडल शावर का आयोजन हुआ जिसमें आलिया भट्ट, वाणी कपूर, सुजैन खान, अनुष्का की बहन आकांशा रंजन कपूर और अन्य पहुंचे. इस ब्राइडल शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

9:00 AM (2 घंटे पहले)
रुबीना-गौहर-श्वेता नहीं बनेंगी #BB15 का हिस्सा?
Posted by :- pallavi
सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर 2 अक्टूबर यानी आज होने वाला है. कहा जा रहा था बिग बॉस 15 में गौहर खान, रुबीना दिलैक और श्वेता तिवारी सीनियर्स के तौर पर आएंगी. पर अब खबर है कि शो का यह प्लान रद्द हो गया है. रिपोर्ट की मानें तो गौहर, रुबीना और श्वेता, तीनों में से कोई भी बिग बॉस 15 में नहीं जा रही हैं.
8:45 AM (2 घंटे पहले)
अर्जुन कपूर ने शेयर की वर्कआउट फोटो
Posted by :- pallavi
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. बचपन में मोटापे से जूझ चुके अर्जुन अब अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपनी एक वर्कआउट फोटो शेयर की है.
8:30 AM (2 घंटे पहले)
जेमी लीवर ने की सोनम की मिमिक्री
Posted by :- pallavi
बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जेमी कुछ बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. साथ ही जेमी लीवर सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सोनम कपूर की मिमिक्री कर रही हैं.
8:14 AM (3 घंटे पहले)
योगी से मिली कंगना
Posted by :- pallavi
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ गई हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए इस खास मुलाकात की तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं.