स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 01 Oct 2021 06:07 PM IST
सार
ब्रिटेश हाई कमिश्नर ने कहा है कि साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल आथर्टन ने कहा है कि भारत के साथ सीरीज न खेलने से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है।
इंग्लैंड की टीम 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी।
– फोटो : सोशल मीडिया
ब्रिटिश के हाई कमिश्नर क्रिस्टियन टर्नर ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम साल 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इंग्लैंड पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी कराना चाहता है। इस वजह से अगली विंडों मिलने पर इंग्लैंड के खिलाड़ी कराची पहुंचेंगे। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल आथर्टन ने कहा है कि भारत के साथ सीरीज न खेलने से पाकिस्तान को खासा नुकसान हुआ है। उन्होंने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि कोरोना महामारी आने के बाद पाकिस्तान टीम ने ही विदेश में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं।
कुछ समय पहले ही न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान पहुंचे थे और उनकी टीम मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। हालांकि, मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने खिलाड़ियों को मैदान में उतारने से मना कर दिया और पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इसके कुछ समय बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का आगामी दौरा रद्द कर दिया था। अब इंग्लैंड के हाई कमिश्नर ने कहा है कि उनकी टीम साल 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी।
विश्व समुद्री दिवस पर सेमिनार के दौरान क्रिस्टियन टर्नर ने कहा कि पाकिस्तान का दौरा रद्द करने का निर्णय क्रिकेट बोर्ड का था, इसमें इंग्लैंड सरकार ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया था। क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की चिंता के चलते यह फैसला किया था। इंग्लैंड सरकार ने अभी तक पाकिस्तान में आने-जाने को लेकर अपनी गाइडलाइन भी नहीं बदली हैं। टर्नर ने कहा “मैंने हमेशा से पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी का समर्थन किया है और 2022 में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।”
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल आथर्टन ने भी पाकिस्तान को लेकर कहा है कि भारत के साथ न खेलने से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। साल 2009 में श्रीलंका टीम पर हुई आतंकी हमले के बाद एक दशक तक पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया था। इसके बाद श्रीलंका ने ही पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी कराई और पाकिस्तान सुपर लीग के मैच भी खेले गए, लेकिन भारत के साथ लंबे समय से पाकिस्तान ने कोई सीरीज नहीं खेली है। साल 2012 में आखिरी बार दोनों देशों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज हुई थी। इस समय भी पाकिस्तान ही भारत आया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं हुई है।
आथर्टन ने टाइम्स के लिए लिखे कॉलम में बताया कि पाकिस्तान कोरोनाकाल में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम है। उन्होंने दो बार इंग्लैंड का दौरा किया है और एक बार वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा किया है। इसके बदले में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान में खेलने वाली थी, लेकिन इनमें से दो अहम टीमें पहले ही अपना दौरा रद्द कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज भी वहां के हालातों का जायजा ले रहे हैं।
विस्तार
ब्रिटिश के हाई कमिश्नर क्रिस्टियन टर्नर ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम साल 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इंग्लैंड पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी कराना चाहता है। इस वजह से अगली विंडों मिलने पर इंग्लैंड के खिलाड़ी कराची पहुंचेंगे। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल आथर्टन ने कहा है कि भारत के साथ सीरीज न खेलने से पाकिस्तान को खासा नुकसान हुआ है। उन्होंने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि कोरोना महामारी आने के बाद पाकिस्तान टीम ने ही विदेश में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं।
कुछ समय पहले ही न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान पहुंचे थे और उनकी टीम मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। हालांकि, मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने खिलाड़ियों को मैदान में उतारने से मना कर दिया और पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इसके कुछ समय बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का आगामी दौरा रद्द कर दिया था। अब इंग्लैंड के हाई कमिश्नर ने कहा है कि उनकी टीम साल 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी।
पाकिस्तान दौरा रद्द करना क्रिकेट बोर्ड का स्वतंत्र निर्णय
विश्व समुद्री दिवस पर सेमिनार के दौरान क्रिस्टियन टर्नर ने कहा कि पाकिस्तान का दौरा रद्द करने का निर्णय क्रिकेट बोर्ड का था, इसमें इंग्लैंड सरकार ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया था। क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की चिंता के चलते यह फैसला किया था। इंग्लैंड सरकार ने अभी तक पाकिस्तान में आने-जाने को लेकर अपनी गाइडलाइन भी नहीं बदली हैं। टर्नर ने कहा “मैंने हमेशा से पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी का समर्थन किया है और 2022 में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।”
भारत के साथ न खेलने से पाक को बड़ा नुकसान
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल आथर्टन ने भी पाकिस्तान को लेकर कहा है कि भारत के साथ न खेलने से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। साल 2009 में श्रीलंका टीम पर हुई आतंकी हमले के बाद एक दशक तक पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया था। इसके बाद श्रीलंका ने ही पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी कराई और पाकिस्तान सुपर लीग के मैच भी खेले गए, लेकिन भारत के साथ लंबे समय से पाकिस्तान ने कोई सीरीज नहीं खेली है। साल 2012 में आखिरी बार दोनों देशों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज हुई थी। इस समय भी पाकिस्तान ही भारत आया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं हुई है।
कोरोनाकाल में पाकिस्तान घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम
आथर्टन ने टाइम्स के लिए लिखे कॉलम में बताया कि पाकिस्तान कोरोनाकाल में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम है। उन्होंने दो बार इंग्लैंड का दौरा किया है और एक बार वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा किया है। इसके बदले में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान में खेलने वाली थी, लेकिन इनमें से दो अहम टीमें पहले ही अपना दौरा रद्द कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज भी वहां के हालातों का जायजा ले रहे हैं।
आगे पढ़ें
पाकिस्तान दौरा रद्द करना क्रिकेट बोर्ड का स्वतंत्र निर्णय