ख़बर सुनें
रेलवे पुलिस ने शुरू की मामले की छानबीन
शिमला। राजधानी शिमला के रेलवे पुलिस थाना में चालक से छीनाझपटी का मामला पेश आया है। बदमाशों ने चालक से मारपीट कर 20 हजार की नकदी समेत एक मोबाइल छीन लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान लक्ष्मण प्रसाद (27) नेपाल और देवी राम (36) सेक्टर-5, परवाणू निवासी के तौर पर हुई है।
घटना देर शाम को परवाणू के सेक्टर-6 में रेलवे ट्रैक के पास पेश आई। चालक परवाणू से सामान लादकर किन्नौर की तरफ जा रहा था। इस बीच सेक्टर-6 में रेलवे ट्रैक के पास वारदात पेश आई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित बेल बहादुर (41) किन्नौर जिला के निचार से सेब लादकर सेब मार्केट सोलन के लिए निकला। अगले दिन चालक ने मार्केट में सेब उताराने के बाद आढ़ती से किराये के तौर पर 17 हजार रुपये लिए। इसके बाद चालक कुछ सामान लेने के लिए परवाणू गया। इस दौरान चालक वाहन में अकेला था। देर शाम को चालक सेक्टर-6 में गाड़ी खड़ीकर घूमने (शौच) के लिए रेलवे ट्रैक के ऊपर जंगल की ओर निकल गया। वहां पर उसे दो अज्ञात लोग मिले। बदमाशों ने अकेले का फायदा उठाकर उसे रास्ते में रोका और उसके साथ मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
आरोप है कि बदमाशों ने उसकी पेंट की जेब से पर्स निकाला और उसमें रखी 20 हजार की नकदी समेत मोबाइल फोन छीन लिया। चालक शोर मचाता इससे पहले बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित के मुताबिक उसके मालिक ने उसके खर्चे के लिए 2500 रुपये की नकदी दी थी। बदमाश उसे भी छीनकर ले गए। इसके बाद रेलवे पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को सेक्टर-5 के तकसाल के पास से दबोचा। वीरवार को अदालत में पेश करने के बाद आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रेलवे पुलिस थाना प्रभारी राज कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।
एक आरोपी में पहले भी जा चुका है हवालात
पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी लक्ष्मण प्रसाद 2020 में भी जेल जा चुका है। आरोपी ने एक व्यक्ति से छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दिया था। जेल से रिहा होने के बाद आरोपी ने दोबारा साथी के साथ छीनाझपटी शुरू कर दी। दूसरा आरोपी देवी राम भी उसके साथ रहता है।
रेलवे पुलिस ने शुरू की मामले की छानबीन
शिमला। राजधानी शिमला के रेलवे पुलिस थाना में चालक से छीनाझपटी का मामला पेश आया है। बदमाशों ने चालक से मारपीट कर 20 हजार की नकदी समेत एक मोबाइल छीन लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान लक्ष्मण प्रसाद (27) नेपाल और देवी राम (36) सेक्टर-5, परवाणू निवासी के तौर पर हुई है।
घटना देर शाम को परवाणू के सेक्टर-6 में रेलवे ट्रैक के पास पेश आई। चालक परवाणू से सामान लादकर किन्नौर की तरफ जा रहा था। इस बीच सेक्टर-6 में रेलवे ट्रैक के पास वारदात पेश आई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित बेल बहादुर (41) किन्नौर जिला के निचार से सेब लादकर सेब मार्केट सोलन के लिए निकला। अगले दिन चालक ने मार्केट में सेब उताराने के बाद आढ़ती से किराये के तौर पर 17 हजार रुपये लिए। इसके बाद चालक कुछ सामान लेने के लिए परवाणू गया। इस दौरान चालक वाहन में अकेला था। देर शाम को चालक सेक्टर-6 में गाड़ी खड़ीकर घूमने (शौच) के लिए रेलवे ट्रैक के ऊपर जंगल की ओर निकल गया। वहां पर उसे दो अज्ञात लोग मिले। बदमाशों ने अकेले का फायदा उठाकर उसे रास्ते में रोका और उसके साथ मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
आरोप है कि बदमाशों ने उसकी पेंट की जेब से पर्स निकाला और उसमें रखी 20 हजार की नकदी समेत मोबाइल फोन छीन लिया। चालक शोर मचाता इससे पहले बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित के मुताबिक उसके मालिक ने उसके खर्चे के लिए 2500 रुपये की नकदी दी थी। बदमाश उसे भी छीनकर ले गए। इसके बाद रेलवे पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को सेक्टर-5 के तकसाल के पास से दबोचा। वीरवार को अदालत में पेश करने के बाद आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रेलवे पुलिस थाना प्रभारी राज कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।
एक आरोपी में पहले भी जा चुका है हवालात
पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी लक्ष्मण प्रसाद 2020 में भी जेल जा चुका है। आरोपी ने एक व्यक्ति से छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दिया था। जेल से रिहा होने के बाद आरोपी ने दोबारा साथी के साथ छीनाझपटी शुरू कर दी। दूसरा आरोपी देवी राम भी उसके साथ रहता है।