DU admission BA BSc B.com science arts and commerce cut off all college list know needed documents list here m | DU Admission 2021: प्रवेश के लिए छात्रों को इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आर्यभट्ट कॉलेज और देशबंधु कॉलेज ने एडमिशन के लिए कट-ऑफ भी जारी कर दिया है. वहीं, अन्य कॉलेजों द्वारा भी शाम तक कट-ऑफ जारी कर दिया जाएगा. जिन छात्रों ने यूजी के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, उनको सलाह है कि वे du.ac.in की वे ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहे, ताकि कट-ऑफ से जुड़ी कोई सूचना न छूटने पाए. कट-ऑफ में आने वाले छात्रों को प्रवेश के लिए संबंधित कॉलेजों में काउंसलिंग के लिए भाग लेना पड़ेगा. कोरोना के चलते इस बार डीयू की तरफ से काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वे अभी से इन डॉक्यूमेंट्स को तैयार कर लें-

इन डॉक्‍यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
1. कक्षा 10वीं का बोर्ड एग्‍जाम सर्टिफिकेट, मार्कशीट
2. 12वीं की मार्कशीट, प्रोवीजनल या ओरिजनल सर्ट‍िफिकेट
3. कंडक्‍ट सर्ट‍िफिकेट
4. कैटगरी सर्ट‍िफिकेट
5. OBC (नॉन क्रीमी) सर्ट‍िफिकेट,अगर एप्‍ल‍िकेबल है तो)
6. ट्रांसफर सर्ट‍िफिकेट
7. माइग्रेशन सर्ट‍िफिकेट
8. दो पासपोर्ट साइज, सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटो.

देशबंधु कॉलेज की कट-ऑफ
देशबंधु कॉलेज में जनरल श्रेणी के छात्रों के लिये सबसे उच्‍चतम कटऑफ फिजिक्‍स के लिये 98 प्रतिशत रहा. इकोनॉमिक्‍स, बीकॉम ऑनर्स और अन्‍य कोर्स के लिये 97 फीसदी कटअफ है. कट-ऑफ नोटिस अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

कट-ऑफ लिस्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और दिए गए  निर्देश का पालन करें-

आर्यभट्ट कॉलेज की कट-ऑफ
आर्यभट्ट कॉलेज ने विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए डीयू की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दिया है. कट ऑफ के मुताबिक बीए (एच) मनोविज्ञान के छात्रों के लिए उच्चतम कट-ऑफ 98.5% निर्धारित किया गया है.

कट-ऑफ लिस्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

WATCH LIVE TV