Dr. Pankaj Gupta, who made a world record by doing a fashion show on Mount Everest for the second time, residents of Ambala City
– फोटो : Ambala
ख़बर सुनें
अंबाला। फैशन की वर्ल्ड कैपिटल इटली के शहर मिलान में अपने हुनर की धमक और माउंट एवरेस्ट पर टीम के साथ दो बार फैशन शो कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले डा. पंकज गुप्ता हरियाणा के अंबाला सिटी के रहने वाले हैं। उन्होंने दूसरी बार भी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फेशन रनवे आयोजित कर ये रिकार्ड बनाया है। ऐसा कर उन्होंने अपना पहला रिकार्ड भी तोड़ दिया है।
डा. पंकज गुप्ता का जन्म नागालैंड के दीमापुर में हुआ। लेकिन उनकी प्राथमिक शिक्षा अंबाला सिटी के एसआर पब्लिक स्कूल में हुई। अमर उजाला से बातचीत में पंकज गुप्ता ने गर्व से कहा कि मैं थोड़ी हिंदी जो बोल पाता हूं, वह अंबाला की ही देन है। पंकज का परिवार अंबाला सिटी के बांस बाजार के निकट स्थित नदी मोहल्ला में रहता था। उनके दादा रामकिशन गुप्ता का सिटी बाजार में जनरल स्टोर था, जिसे बाद में उनके ताऊ का परिवार संभाल रहा है।
पंकज के मुताबिक उनके पिता चार दशक पहले नागालैंड के दीमापुर में टिंबर मर्चेंट का कारोबार करने के लिए चले गए थे और वहीं 4 नवंबर 1980 को उनका जन्म हुआ था। लेकिन बाद किसी कारणवश वे सन 1990 में दादा के पास अंबाला आ गए। इसके बाद पंकज ने सन 1997 में कुरुक्षेत्र के भगवान परशुराम कालेज में बीबीए के लिए दाखिला लिया था, लेकिन यहां पढ़ाई छोड़ उन्होंने कोलकाता के जयपुरिया कालेज से ग्रेजुएशन पूरी की। इसके बाद अमेरिका में दो साल तक फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। पंकज ने कहा कि मुझे सिर्फ नोट गिनने वाला नहीं बनना था। इसलिए कुछ अलग करने के उद्देश्य से फैशन इंडस्ट्री से जुड़ गया। उनके अनुसार मिलान में वह इकलौते भारतीय हैं, जो मिलान फैशन कैपिटल में पंजीकृत हैं।
2 वर्ष बाद कौन सा फैशन दुनिया में होगा तय करता है मिलान
पंकज ने बताया कि दुनिया की फैशन इंडस्ट्री के लिए मिलान भविष्यवाणी करता है कि अगले दो साल बाद कौन सा फैशन दुनिया में छाएगा। वहीं से मैंने एक रुपरेखा तैयार की और दुनिया को बताया कि अगला बड़ा और अनोखा फैशन शो कहां होगा और 26 जनवरी 2020 तथा 30 सितंबर 2021 को वर्ल्ड फैशन शो माउंट एवरेस्ट पर रखा और दोनों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान मिला है।
पत्नी भी वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर
टॉप डिजाइनर रमीला मेनपुल मूल रुप से नेपाल की नागरिक हैं और उनका पंकज से पहला मिलन भी मिलान शहर में ही हुआ था। चार साल पहले दोनों विवाह किया। पंकज ने बताया कि गिनीज बुक में उनकी पत्नी का नाम 26 जनवरी 2003 से दर्ज है।
यूं तोड़ा रिकार्ड
माउंट एवरेस्ट पर पहला माउंट एवरेस्ट फैशन रनवे (फैशन शो) 26 जनवरी 2020 को 5 हजार 340 मीटर पर ऊंचाई पर किया गया था। इसके बाद 30 सितंबर 2021 को दूसरा फैशन शो अपना रिकार्ड तोड़ते हुए 5 हजार 500 मीटर की ऊंचाई पर कराया गया। पंकज गुप्ता वर्तमान में टी सीरीज कंपनी के सलाहकार भी हैं।

Dr. Pankaj Gupta, who made a world record by doing a fashion show on Mount Everest for the second time, residents of Ambala City– फोटो : Ambala