न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Thu, 07 Oct 2021 10:05 PM IST
सार
बदमाशों ने पीड़ित को जबरन स्मैक का नशा करा दिया था। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई कर रहे थे।

6 साल की बच्ची को गर्म छलनी से जलाने के आरोप में पुलिस ने सौतेली मां को गिरफ्तार किया है।
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रेम नगर थाना पुलिस ने डीटीसी बस कंडक्टर को अगवा कर उसकी कार लूटने वाले तीनों बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया। बदमाशों ने कंडक्टर को जबरदस्ती स्मैक का सेवन करवा दिया था और उसके हाथ पैर बांधकर उसकी पिटाई कर रहे थे। इसी दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और तीनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, चाकू और लूटी गई कार बरामद कर ली। पुलिस बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कंझावला निवासी सुमित, संदीप और लाडपुर निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। बुधवार तड़के प्रेम नगर थाने में तैनात सिपाही प्रवीण और सचिन गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुबारकपुर डबास के पास एक एसेंट कार को सड़क के किनारे खड़ी देखकर उन्हें शक हुआ। खिड़की से अंदर देखने पर पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक युवक पीछे की सीट पर लेटा है। उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे हैं और तीन युवक उसकी पिटाई कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तलाशी में पिस्टल और चाकू मिले।
तीन में से दो बदमाश हैं हिस्ट्रीशीटर
पीड़ित की पहचान कंझावला निवासी विनित मदान के रूप में हुई। वह नशे की हालत में था। होश में आने के बाद उसने बताया कि वह कंझावला डीटीसी बस डिपो में कंडक्टर है। सुबह चार बजे वह शिव चौक कंझावला के पास अपनी एसेंट कार से पहुंचा। इसी दौरान बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उससे कार लूट ली। उसे पीछे वाली सीट पर डालकर उससे दो हजार रुपये भी लूट लिए। उसके बाद बदमाश कार चलाते हुए मुबारकपुर डबास पहुंचे। जहां उन लोगों ने उसे जबरदस्ती स्मैक पिला दिया और हाथ पैर बांधकर उसे फेंकने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि सुमित पर नौ मामले दर्ज हैं। लूटपाट के एक मामले में वह जमानत पर जेल से बाहर आया है। सोनू पर दो मामले दर्ज हैं।