Share Market Live: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। आज महीने के पहले और इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 360.78 अंक या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 58,765.58 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 86.10 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 17,532.05 अंक पर ठहरा। ये लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती आई है।
कारोबार के अंत में फार्मा, मीडिया और मेटल स्टॉक हरे निशान में बंद हुए। बैंक, वित्तीय और आईटी स्टॉक में गिरावट रही। 30 शेयरों के सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व, मारुति, एशियन पेंट्स और 16 अन्य स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एमएंडएम, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक और आठ अन्य स्टॉक की क्लोजिंग हरे निशान पर हुई।
गुरुवार का हाल
शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 287 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। मासिक वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के निपटान के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 286.91 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,126.36 पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.15 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 17,618.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ पावर ग्रिड सर्वाधिक नुकसान में रहा।