Deal Of The Day
oi-Raju Ram
यदि आप भी कोई नया लैपटॉप लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अमेजन पर 20% से 40% के भारी डिस्काउंट के साथ कई लैपटॉप मिल रहे हैं। साथ ही कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे है। साथ ही अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2021 भी नजदीक आ रही है जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलना तय है। तो आइए उन कुछ टॉप लैपटॉप के बारे में बात करते है जिन पर भारी छूट मिल रही है।

अमेज़न पर इन लैपटॉप पर मिल रहा है 20% से 40% तक का डिस्काउंट
यहाँ नीचे हमने कुछ टॉप लैपटॉप के बारे में बताया है जिस पर आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है अगर आप अमेजन से खरीदते हैं, तो।
HP 14 (2021)
एचपी 14 2021 लैपटॉप पर 5812 का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस लैपटॉप की मूल कीमत 45892 रुपये हैं लेकिन अभी यह 40000 रुपये में अमेजन पर मिल रहा है। इस लैपटॉप की स्क्रीन साइज की बात करें तो 35.4 सेंटीमीटर की स्क्रीन मिलती है और ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 होम है।
HP Pavilion (2021)
वही एचपी पवेलियन 2021 पर भी बड़ी मात्रा में छूट मिल रही है। अगर इस लैपटॉप की मूल कीमत की बात करें तो 72536 रुपये हैं, लेकिन अमेजॉन पर अभी यह 67090 रुपए में मिल रहा है। यानि इस लैपटॉप पर अभी 8% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है और आप 5440 रुपये बचा सकते हैं।
Mi Notebook Horizon Edition
एमआई ब्रांड का Mi Notebook Horizon Edition जो एक बेहतरीन लैपटॉप है और आप इसको अभी अच्छे डिस्काउंट के साथ अमेजन से खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप में आपको 14 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है और यह विंडोज 10 पर काम करता हैं।
HP Pavilion Gaming
यदि आप गेमिंग के लिए कोई नया लैपटॉप देख रहे है तो एचपी पवेलियन गेमिंग एक शानदार डिवाइस हो सकता है। इसकी स्क्रीन 15.6 इंच बड़ी है और गेमिंग के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस देती है। इस लैपटॉप पर अभी 13% का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इसकी मूल कीमत 70172 रुपये है लेकिन अब यह 60990 रुपये में Amazon पर उपलब्ध है।
तो अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम या पर्सनल काम के लिए नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है तो आप इन 4 लैपटॉप में से किसी को सेलेक्ट कर सकते हैं।
Best Mobiles in India
English summary
Laptop available on Amazon with up to 40 percent discounts
Story first published: Friday, October 1, 2021, 8:31 [IST]