ख़बर सुनें
जम्मू। मर चुकी एक महिला के नाम पर फर्जी वसीयत बनाकर करोड़ों रुपये की संपत्ति कब्जाने के मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है।
अंबफला के रहने वाले अरुण शर्मा ने क्राइम ब्रांच को शिकायत दी कि ओल्ड रिहाड़ी के विकास शर्मा ने अपनी पत्नी मधु शर्मा के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया है। पूनम शर्मा (मृतक) के नाम पर अंबफला स्थित हाउस नंबर-230 की इन लोगों ने फर्जी वसीयत बनाई। यह घर करोड़ों रुपये का है और अन्य संपत्ति भी। वसीयत पर किए गए हस्ताक्षर जब एफएसएल में जांच के लिए भेजे गए तो पता चला कि हस्ताक्षर फर्जी हैं। दरअसल, अरुण शर्मा और विकास शर्मा के बीच उक्त घर को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। कोर्ट ने मामले को क्राइम ब्रांच के पास इसकी के लिए भेजा था। क्राइम ब्रांच ने जांच में पाया कि वसीयत पर किए गए हस्ताक्षर फर्जी हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने विकास शर्मा निवासी ओल्ड रिहाड़ी, अजय सलगोत्रा निवासी बख्शी नगर और कर्ण सिंह निवासी छन्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ये लोग फर्जीवाड़े में शामिल हैं।
जम्मू। मर चुकी एक महिला के नाम पर फर्जी वसीयत बनाकर करोड़ों रुपये की संपत्ति कब्जाने के मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है।
अंबफला के रहने वाले अरुण शर्मा ने क्राइम ब्रांच को शिकायत दी कि ओल्ड रिहाड़ी के विकास शर्मा ने अपनी पत्नी मधु शर्मा के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया है। पूनम शर्मा (मृतक) के नाम पर अंबफला स्थित हाउस नंबर-230 की इन लोगों ने फर्जी वसीयत बनाई। यह घर करोड़ों रुपये का है और अन्य संपत्ति भी। वसीयत पर किए गए हस्ताक्षर जब एफएसएल में जांच के लिए भेजे गए तो पता चला कि हस्ताक्षर फर्जी हैं। दरअसल, अरुण शर्मा और विकास शर्मा के बीच उक्त घर को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। कोर्ट ने मामले को क्राइम ब्रांच के पास इसकी के लिए भेजा था। क्राइम ब्रांच ने जांच में पाया कि वसीयत पर किए गए हस्ताक्षर फर्जी हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने विकास शर्मा निवासी ओल्ड रिहाड़ी, अजय सलगोत्रा निवासी बख्शी नगर और कर्ण सिंह निवासी छन्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ये लोग फर्जीवाड़े में शामिल हैं।