न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Thu, 07 Oct 2021 02:05 PM IST
वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह से एक के बाद कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सबसे पहले ‘मेरा पोस्टकार्ड पीएम’ को अभियान की शुरुआत की। इसके बाद सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। यहां कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया और ‘टीका एक्सप्रेस’ वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके बाद प्रदेश में पहली बार आयोजित चार दिवसीय नेशनल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने चयनित लोगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण भेंट किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई के साथ-साथ विजयादशमी की अग्रिम शुभकामनाएं दी। दिव्यांग जनों का हौसला अफजाई किया। साथ ही कई बड़े एलान किए। उन्होंने कहा कि काशीवासियों का सौभाग्य है कि 2014 और 2019 में काशी ने देश को प्रतिनिधि दिया। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें…