शिवपुरी. शिवपुरी में आज महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा काम हुआ. सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने यहां बनाए गए “टेक होम राशन संयंत्र’’ की चाभी महिलाओं को सौंप दी. उन्होंने कहा ग्वालियर-चंबल संभाग की महिलाओं की ओर से चलाया जा रहा ये संयंत्र पूरे देश के महिला स्व-सहायता समूहों के लिये बड़ा उदाहरण बनेगा. ये संयंत्र करीब 18 करोड़ में तैयार हुआ है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शिवपुरी दौरे पर थे. उन्होंने यहां जन कल्याण और सुराज अभियान के तहत बनाया गया “टेक होम राशन संयंत्र’’ महिला आजीविका औद्योगिक सहकारी संस्था को सौंप दिया. इस संयंत्र की खास बात ये है कि इसमें अगरबत्ती से लेकर कपड़े बनाने वाले महिला स्व सहायता समूह जुड़ेंगे और उनका बनाया सामान यहां से बेचा जाएगा. इसका मुनाफा महिला स्व-सहायता समूहों को दिया जाएगा.
महिलाएं किसी से कम नहीं
शिवराज सिंह ने महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, केवल ठेकेदार और बड़े कारोबारी ही उद्योग नहीं चला सकते बल्कि महिलाएं भी इसे बखूबी संभाल सकती हैं. इसी सोच के साथ शिवपुरी का टेक होम राशन संयंत्र महिला संस्था को सौंपा गया है. उन्होंने कहा प्रदेश में अब महिलाएं भी कल-कारखाने चलाएंगी. इसके लिये प्रदेश सरकार उन्हें हर संभव मदद देगी.ये “टेक होम राशन संयंत्र’’ अभी तक एमपी एग्रो चला रहा था. इसे अब महिला आजीविका सहकारी संस्था को सौंप दिया गया है. इसका सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा और उनके जीवन स्तर में बदलाव आएगा. साथ ही महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा. मुख्यमंत्री ने संयंत्र को देखा औऱ पूरा सिस्टम समझा.
ये भी पढ़ें- MP by Election : जानिए क्या है अमित शाह का लेटेस्ट फॉर्मूला जिस पर उपचुनाव लड़ेगी BJP
8 जिलों के महिला समूह
महिला आजीविका सहकारी संस्था ग्वालियर-चंबल संभाग के 8 जिलों के महिला समूहों से बनी है. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2018 में महिला आजीविका औद्योगिक सहकारी समिति शिवपुरी मर्यादित बनायी गयी है. इस समिति में ग्वालियर संभाग के सभी 5 और चंबल संभाग के सभी 3 जिले शामिल हैं. यही समिति अब “टेक होम राशन संयंत्र’’ चलाएगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.