Civil Hospital Lights Blinking For 20 Minutes, Treatment Went On In Mobile Light – 20 मिनट गुल रही नागरिक अस्पताल की बत्ती, मोबाइल की रोशनी में चला उपचार

Civil hospital lights blinking for 20 minutes, treatment went on in mobile light
– फोटो : Ambala

ख़बर सुनें

अंबाला। छावनी नागरिक अस्पताल में मंगलवार देरशाम को अचानक बिजली गुल होने पर पूरे अस्पताल में अंधेरा पसर गया। 20 मिनट तक बिजली बंद कर जहां हार्ट सेंटर में जाने वाली मुख्य लाइन का कनेक्शन जोड़ने का काम चला, वहीं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर प्रसूति, सर्जरी सहित आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई।
स्थिति यह थी कि अस्पताल में मोबाइल की रोशनी से मरीजों का प्राथमिक उपचार चला, वहीं वार्ड में दाखिल मरीज भी मोबाइल की रोशनी में ही अपना काम करते हुए नजर आए। बिजली गुल होने के संबंध में अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो पता चला कि अस्पताल के हार्ट सेंटर को जाने वाली मुख्य सप्लाई यानी तार सोमवार शाम को जल गई थी। यही कारण था कि बिजली पूरी तरह से बाधित हो गई।
हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए हार्ट सेंटर में बिजली दी और मंगलवार को दिनभर मुख्य तार डालने का काम चला। जब कनेक्शन करते थे तो उस समय बिजली के साथ-साथ जनरेटर भी नहीं चलाने थे। यही कारण था कि अस्पताल में करीब 20 मिनट पर अंधेरा पसरा रहा। अस्पताल की लिफ्ट तक भी बंद हो गई थी।
एक्सरे की 500 एमए मशीन हुई खराब, कमर दर्द के मरीज लौटे वापस
विगत माह ही अस्पताल में आई 500 एमए की एक्सरे मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। सुबह मरीजों की कतारें लग गई तो मशीन खराब हो गई। आनन-फानन में पोर्टेबल मशीन यानी 300 एमए की मशीन से एक्सरे किए गए। इसके अलावा कमर के एक्सरे केवल बड़ी मशीन से ही होने के कारण उन मरीजों को लौटा दिया गया।
एक्सरे मशीन में खराबी आने के कारण इंजीनियर को बुलाया गया है। तब तक पोर्टेबल मशीन के जरिए कमर को छोड़कर बाकी एक्सरे किए जा रहे हैं। मंगलवार शाम को बिजली गुल होने का कारण हार्ट सेंटर की मेन सप्लाई को जोड़ना था।
-डॉ. विनय, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट नागरिक अस्पताल

अंबाला। छावनी नागरिक अस्पताल में मंगलवार देरशाम को अचानक बिजली गुल होने पर पूरे अस्पताल में अंधेरा पसर गया। 20 मिनट तक बिजली बंद कर जहां हार्ट सेंटर में जाने वाली मुख्य लाइन का कनेक्शन जोड़ने का काम चला, वहीं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर प्रसूति, सर्जरी सहित आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई।

स्थिति यह थी कि अस्पताल में मोबाइल की रोशनी से मरीजों का प्राथमिक उपचार चला, वहीं वार्ड में दाखिल मरीज भी मोबाइल की रोशनी में ही अपना काम करते हुए नजर आए। बिजली गुल होने के संबंध में अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो पता चला कि अस्पताल के हार्ट सेंटर को जाने वाली मुख्य सप्लाई यानी तार सोमवार शाम को जल गई थी। यही कारण था कि बिजली पूरी तरह से बाधित हो गई।

हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए हार्ट सेंटर में बिजली दी और मंगलवार को दिनभर मुख्य तार डालने का काम चला। जब कनेक्शन करते थे तो उस समय बिजली के साथ-साथ जनरेटर भी नहीं चलाने थे। यही कारण था कि अस्पताल में करीब 20 मिनट पर अंधेरा पसरा रहा। अस्पताल की लिफ्ट तक भी बंद हो गई थी।

एक्सरे की 500 एमए मशीन हुई खराब, कमर दर्द के मरीज लौटे वापस

विगत माह ही अस्पताल में आई 500 एमए की एक्सरे मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। सुबह मरीजों की कतारें लग गई तो मशीन खराब हो गई। आनन-फानन में पोर्टेबल मशीन यानी 300 एमए की मशीन से एक्सरे किए गए। इसके अलावा कमर के एक्सरे केवल बड़ी मशीन से ही होने के कारण उन मरीजों को लौटा दिया गया।

एक्सरे मशीन में खराबी आने के कारण इंजीनियर को बुलाया गया है। तब तक पोर्टेबल मशीन के जरिए कमर को छोड़कर बाकी एक्सरे किए जा रहे हैं। मंगलवार शाम को बिजली गुल होने का कारण हार्ट सेंटर की मेन सप्लाई को जोड़ना था।

-डॉ. विनय, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट नागरिक अस्पताल