हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Tue, 28 Sep 2021 06:56 PM IST
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण को डेढ़ साल से अधिक का समय बीत चुका है। अब तक हुए तमाम अध्ययनों में पाया गया है कि कोरोना संक्रमण कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकता है। कोरोना संक्रमण के कारण बढ़े हृदय, फेफड़े और ब्लड क्लॉटिंग के मामलों के बाद हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों ने एक और गंभीर समस्या के बारे में लोगों को आगाह किया है। अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि कोरोना संक्रमण लोगों में बहरेपन का भी कारण बन सकता है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ऑडियोलॉजी के अनुसार कोविड-19 से प्रभावित 7 से 15 प्रतिशत वयस्कों में सुनने से संबंधित समस्याओं का निदान किया जा रहा है। ऐसे लोगों को कान में तेज आवाज सुनाई देने या कान बजने की समस्या के साथ कम सुनाई देने और चक्कर आने जैसे लक्षणों का अनुभव हो सकता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक पोस्ट कोविड समस्याओं के इलाज के दौरान डॉक्टरों को रोगी में सुनने की क्षमता का परीक्षण भी करना चाहिए, जिससे समय रहते इस गंभीर समस्या का पता लगाया जा सके। आइए आगे की स्लाइडों में कोविड के कारण सुनने से संबंधित दिक्कतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।