अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 29 Sep 2021 07:25 PM IST
सार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सी पालरासू ने संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक के दौरान सीईओ ने सभी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान हर हाल में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के लिए आए आवेदनों की समीक्षा कर जल्द निस्तारण करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश सी पालरासू।
– फोटो : अमर उजाला
हिमाचल प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सी पालरासू ने संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक के दौरान सीईओ ने सभी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान हर हाल में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के लिए आए आवेदनों की समीक्षा कर जल्द निस्तारण करें।
सभी अधिकारियों को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाने को भी कहा। सभी मतदान केंद्रों की फिर से समीक्षा करने को कहा, ताकि अगर कोई कमी या बदलाव की जरूरत हो तो उसे तत्काल प्रभाव से किया जा सके। इससे पहले सीईओ ने सभी विभागीय सचिवों के साथ भी बैठक की। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से आए दिशा-निर्देशों को साझा किया गया और इन निर्देशों को नीचे तक पहुंचाने और शत प्रतिशत पालन कराने के लिए कहा।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सी पालरासू ने संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक के दौरान सीईओ ने सभी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान हर हाल में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के लिए आए आवेदनों की समीक्षा कर जल्द निस्तारण करें।
सभी अधिकारियों को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाने को भी कहा। सभी मतदान केंद्रों की फिर से समीक्षा करने को कहा, ताकि अगर कोई कमी या बदलाव की जरूरत हो तो उसे तत्काल प्रभाव से किया जा सके। इससे पहले सीईओ ने सभी विभागीय सचिवों के साथ भी बैठक की। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से आए दिशा-निर्देशों को साझा किया गया और इन निर्देशों को नीचे तक पहुंचाने और शत प्रतिशत पालन कराने के लिए कहा।