बैठक कर कहा- महाराजा महाविद्यालय का संविलियन न किया जाए
विधायक बोले- शहर के विकास को छीन रही सरकार
छतरपुर। गल्ला मंडी स्थित धर्मशाला में समस्त व्यापारिक संगठनों के द्वारा महाराजा महाविद्यालय के संविलियन के विरोध में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रुप से बैठक में शामिल हुए छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि छतरपुर के साथ पिछले १५ सालों में जो विकास हुए एवं होने थे वह भी सरकार ने छीन लिए । नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर चला गया,केंद्रीय पर्यटन विभाग का कार्यालय खजुराहो से इंदौर चला गया, संभागीय आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केंद्र जो नोगांव में था वह शहडोल चला गया, कृषि विश्व विद्यालय नौगांव से झांसी चला गया, स्वीकृत मॉडल कॉलेज की राशि लैप्स हो गई, स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का बजट शून्य, पोस्ट ऑफिस का स्पीड पोस्ट कार्यालय छतरपुर से ग्वालियर चला गया, मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड का कार्यालय छतरपुर से दमोह चला गया, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खजुराहो से इंदौर चला गया और हम और आप चुप रहे ऐसा सरकार चाहती है लेकिन मैं विधायक होने के नाते नहीं मैं इस शहर और आपके बीच का होने के नाते मैं चुप नहीं बैठूंगा।
बैठक में मौजूद व्यापारिक संगठनों ने भी सर्व सहमति जताते हुए विरोध प्रकट किया और कहा कि महाराजा महाविद्यालय का संविलियन न किया जाए। महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय खोला जा रहा है जो अपनी जमीन पर अलग से खोला जाए जो कि विकास में शामिल होगा पर संविलियन नहीं किया जाए। छतरपुर विधायक सहित सभी व्यापारिक संगठनों ने सर्व सहमति जताते हुए कहा कि महाराजा महाविद्यालय का संविलियन का हम सभी विरोध करते हैं और सड़कों से लेकर राज्यपाल, शिक्षा मंत्री आदि को ज्ञापन देने से लेकर विरोध प्रकट करेंगे। बैठक में छतरपुर के समस्त व्यापारिक संगठनों किराना व्यापारी संघ, गल्ला व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ सहित सभी संगठनों के द्वारा गल्ला मंडी में स्थित धर्मशाला में बैठक संपन्न की गई जिस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन लाल पटेल, हरि अग्रवाल, लक्ष्मी पिपरसानियां, हरिश्चंद्र रावत, विनोद सोनी, महेश सोनी, राजेश रूसिया, लोकेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र निखरा,चेतन सोनी, महेंद्र सर्राफ, महेंद्र गंधी, प्रभात अग्रवाल,हल्के भैया, हरीश लालवानी, राकेश तिवारी, रवि शुक्ला, रमाशंकर, मोहम्मद हनीफ, पप्पू चौरसिया, संतोष तिवारी, राकेश रुसिया, रणछोर चौरसिया, शंकर सोनी, बद्री बारदाना, लोकेंद्र वर्मा, मुरली कुशवाहा, संदीप पटेल, विवेक अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल आदि सहित समस्त व्यापारिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।